(अपडेट) चिंगारी से बारूद में लगी आग गैस सिलेण्डर तक पहुंची, ब्‍लास्‍ट में 13 से ज्यादा लोग झुलसे

04 Nov 2025 21:12:01
jodhpur


- घर में गैराज के निर्माण का कार्य चल रहा था, वैल्डिंग करते हुआ हादसा

जोधपुर, 04 नवंंबर (हि.स.)। निकटवर्ती खेड़ापा बावड़ी के हरढाणी गांव में मंगलवार देर शाम एक घर में चल रहे वैल्डिंग कार्य के समय गैस सिलेण्डर फटने से 13 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जोधपुर के एमजी अस्‍पताल और एमडीएएम अस्पताल रैफर किया गया है। इधर, सूचना मिलने के साथ ही खेड़ापा पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया कि घर में गैराज का कार्य चल रहा है, जहां पर बारूद में चिंगारी लगने से हादसा हुआ और सिलेण्डर तक फट गए। मौके पर अब एफएसएल टीम को बुलाया गया है। बारूद की जांच की जा रही है। घर मालिक बिरमाराम जाट बताया जाता है। आठ लोगों को रात तक जोधपुर रैफर किया गय।

पुलिस नियंत्रण कक्ष ग्रामीण के अनुसार, खेड़ापा थानान्तर्गत बावड़ी कस्बे के गांव हरढाणी में बिरमाराम के घर में वैल्डिंग का कार्य चल रहा था। उसके घर के पीछे की तरफ गैराज का काम चल रहा है। जहां पर पहले से ही कोई पुराना बारूद रखा हुआ था। शाम पौने छह बजे के समय वहां पर कार्य करते समय गैस वैल्डिंग से निकली चिंगारी से बारूद ने आग पकड़ी और फिर गैस सिलेण्डर तक पहुंचने पर ब्लास्ट हो गए। वहां काम करने वाले लोगों के साथ घर के सदस्य चपेट में आकर बुरी तरह झुलसने के साथ घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए देर शाम जोधपुर के एमजी अस्‍पताल और एमडीएम अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर खेड़ापा थाने से एएसआई किशनाराम वहां पहुंचे। एंबुलैंस करवा घायलों को जोधपुर भेजा गया है। किसी के मरने की सूचना फि लहाल पुलिस ने नहीं दी है।

हादसे में गणपत पुत्र अणदाराम, छोटूसिंह पुत्र नरपत सिंह, 17 साल का गणेशमाता पुत्र बाबूराम जाट, ओमाराम पुत्र अचलाराम, रामदास पुत्र केवलदास वैष्णव, लवेराकलां के दिनेश पुत्र श्रवणराम, राकेश पुत्र दीनाराम एवं 15 साल का सुनील पुत्र फूसाराम जाट घायल हुए हैं।

हादसे की जानकारी पर एफएसएल टीम को वहां भेजा गया। जांच के बाद ही पता लग पाएगा कि बारूद कैसा और कितना पुराना है। माइनिंग में काम आने वाले बारूद होने की आशंका जताई जाती है। ------------

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Powered By Sangraha 9.0