पेरू ने पूर्व प्रधानमंत्री के दूतावास में शरण लेने के बाद मेक्सिको के साथ राजनयिक संबंध तोड़े

04 Nov 2025 12:51:00
पेरू की पूर्व प्रधानमंत्री बेटसी चावेज


लीमा, 4 नवंबर (हि.स.)। पेरू ने सोमवार को मेक्सिकाे के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने का फैसला किया। यह फैसला पेरू की पूर्व प्रधानमंत्री बेटसी शावेज के मेक्सिको दूतावास में शरण मांगने के बाद लिया गया है।

शावेज पूर्व राष्ट्रपति पेड्रो कास्टिलो की सरकार में मंत्री रह चुकी हैं।

पेरू के विदेश मंत्री ह्यूगो डे जेला ने यहां पत्रकारों को बताया ,पेरू के अधिकारियों को सोमवार को पता चला कि शावेज मेक्सिकाे के दूतावास में छिप गई हैं। उन्होंने कहा कि इस शत्रुतापूर्ण कृत्य के जवाब में, और मेक्सिकाे के वर्तमान तथा पूर्व राष्ट्रपतियों द्वारा पेरू के आंतरिक मामलों में बार-बार हस्तक्षेप को ध्यान में रखते हुए, पेरू सरकार ने मेक्सिको के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने का निर्णय लिया है।

हालांकि अभी तक इस बारे में इससे अधिक काेई ब्याैरा नहीं दिया गया है।

शावेज पर 2022 के अंत में राष्ट्रपति कास्टिलो द्वारा संसद भंग करने के प्रयास में कथित भूमिका के लिए आपराधिक आरोप लगे हैं। कास्टिलो को हटा दिया गया और वे अभी भी गिरफ्तार हैं। शावेज भी जून 2023 से जेल में थीं, लेकिन सितंबर में मुकदमे के दौरान उन्हें रिहा कर दिया गया था।

इस बीच शावेज के वकील राउल नोब्लेसिला ने स्थानीय रेडियो स्टेशन आरपीपी को बताया कि उन्हें कई दिनों से अपनी मुवक्किल से कोई खबर नहीं मिली और उन्हें शावेज के मेक्सिकाें दूतावास में शरण लेने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0