पीयूष गोयल व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने के लिए 5 नवंबर को न्यूजीलैंड जाएंगे

04 Nov 2025 19:49:00
केंद्रीय वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयल का फाइल फोटो


नई दिल्‍ली, 04 नवंबर (हि.स)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्विपक्षीय व्‍यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेंगे। गोयल 5 से 8 नवंबर तक न्यूजीलैंड की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक पीयूष गोयल 5 नवंबर को न्यूजीलैंड में एफटीए (मुक्त व्यापार समझौता) वार्ता पर न्यूजीलैंड के व्यापार मंत्री टॉड मैक्ले के साथ चर्चा करेंगे, जो दोनों देशों के बीच गहरी होती व्यापारिक और आर्थिक साझेदारी में एक नया अध्याय जोड़ेगी। अपनी इस यात्रा के दौरान वे भारत और न्यूजीलैंड के बीच व्यापार, निवेश और नवाचार संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से कई उच्च-स्तरीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इनमें न्यूजीलैंड के व्यापारिक समुदाय के प्रमुख सदस्यों और भारतीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत भी शामिल है, जिससे दोनों देशों के निजी क्षेत्रों के बीच बेहतर सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

भारत-न्यूजीलैंड एफटीए वार्ता का चौथा दौर 3 नवंबर को ऑकलैंड में शुरू हुआ है, जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक बातचीत को गहरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री के इस यात्रा को पिछले दो वर्षों में अभूतपूर्व गति प्राप्त कर चुके द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0