
नई दिल्ली, 4 नवंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बना हुआ है। आज सपाट स्तर पर मिले-जुले कारोबार की शुरुआत हुई थी। बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में गिरावट आ गई। हालांकि खरीदारों ने कई बार लिवाली का जोर बनाने की कोशिश भी की, इसके बावजूद ये दोनों सूचकांक लगातार लाल निशान में ही कारोबार करते रहे। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.23 प्रतिशतऔर निफ्टी 0.28 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी, श्रीराम फाइनेंस, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर 2.22 प्रतिशत से लेकर 0.03 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, कोल इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजी और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (टीएमपीवी) के शेयर 2.92 प्रतिशत से लेकर 1.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।
अभीतक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,578 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,222 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,356 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 23 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान में और 35 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 22.15 अंक की मामूली तेजी के साथ 84,000.64 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 84,068.01 अंक तक पहुंच गया। इसके तुरंत बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण पहले आधे घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक गिर कर लाल निशान में 83,752.10 अंक तक आ गया। इसके बाद खरीदारों ने एक बार फिर लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में सुधार होने लगा। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 197.27 अंक टूट कर 83,781.22 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 18.60 अंक लुढ़क कर 25,744.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर हरे निशान में 25,787.40 अंक तक पहुंच गया। हालांकि ये तेजी टिक नहीं सकी। इसके बाद बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिससे इस सूचकांक ने दोबारा लाल निशान में गोता लगा दिया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण पहले आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी 25,685.10 अंक तक गिर गया। इसके बाद खरीदारों ने एक बार फिर लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, लेकिन इससे इस सूचकांक को अधिक फायदा नहीं मिल सका। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 73.20 अंक की गिरावट के साथ 25,690.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 39.78 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली मजबूती के साथ 83,978.49 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 41.25 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की उछाल के साथ 25,763.35 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक