नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण का कैलिब्रेशन टेस्ट हुआ समाप्त, जल्द मिल सकता है एयरोड्रोम लाइसेंस

04 Nov 2025 23:44:00
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण का कैलिब्रेशन टेस्ट हुआ समाप्त, जल्द मिल सकता है एयरोड्रोम लाइसेंस


गौतम बुद्ध नगर, 4 नवंबर (हि.स.)। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को रनवे पर कैलिब्रेशन फ्लाइट टेस्टिंग (ट्रायल) का दूसरा चरण सफल रहा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के छोटे विमान वीटी-एफआईएस ने हवाई क्षेत्र के साथ ही रनवे पर लैंडिंग और टेकऑफ कर आवश्यक सुरक्षा एवं नेविगेशन उपकरणों की जांच की। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के निर्देश पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के विमान ने मंगलवार को सुबह करीब 9:30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआई) से नोएडा एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी। करीब 20 से 25 मिनट हवाई क्षेत्र में घूमकर उपकरणों की जांच करते हुए विमान ने नोएडा एयरपोर्ट के रनवे पर 10:26 बजे सुरक्षित लैंडिंग की।

कैलिब्रेशन फ्लाइट टेस्टिंग एयरपोर्ट और विमानन उपकरणों की सटीकता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करता है। इसका उद्देश्य उड़ान के समय हवाई क्षेत्र में नेविगेशन सहायता और संचार प्रणाली जैसे इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) और रडार की जांच करना है। किसी भी नए एयरपोर्ट पर व्यावसायिक उड़ान शुरू करने से पहले एयरोड्रम लाइसेंस प्राप्त करने के लिए यह ट्रायल आवश्यक होता है।

एयरपोर्ट पर 3,900 मीटर लंबा रनवे है। इसके दो छोर है, इन्हें रनवे 10 और रनवे 28 के नाम से जाना जाता है। गत शुक्रवार को एएआई के विमान ने पूर्वी दिशा से रनवे-10 के लोकलाइजर और ग्लाइडपाथ सिस्टम का कैलिब्रेशन टेस्टिंग की थी। साथ ही रनवे 10 के पीएपीआई लाइट्स (प्रिसिजन अप्रोच पाथ इंडिकेटर लाइट्स) का भी परीक्षण किया था। मंगलवार को रनवे 28 का परीक्षण किया गया। विमान पश्चिमी दिशा से लैडिंग कर रनवे पर लगे उपकरणों का परीक्षण किया, जो जांच में ठीक पाए गए।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने ट्रायल कर एकत्रित डाटा का अध्ययन शुरू कर दिया है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर ही एयरोड्रम लाइसेंस जारी किया जाएगा। यापल के अनुसार ट्रायल के दौरान सभी उपकरण सहीं काम करते पाए गए, ऐसे में एक सप्ताह के भीतर डीजीसीए से एयरोड्रम लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा। फिलहाल अधिकारी नवंबर माह के अंत तक शुभारंभ की तैयारियों में जुटे हैं। एयरपोर्ट के रनवे पर दिसंबर 2024 में भी विमान उतर चुका है। इस दौरान इंडिगो एयरलाइंस के एयरबस-ए320 कामर्शियल विमान वीटी-आईएफआई ने रनवे पर पहली लैंडिंग की थी। यह बड़ा यात्री विमान था। विमान ने करीब 25 मिनट हवा में आईएलएस और अन्य उपकरणों की जांच की। हालांकि, इस दौरान भी लैंडिंग व टेकऑफ कर उपकरणों की जांच की गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

Powered By Sangraha 9.0