
बैंकाक, 4 नवंबर (हि.स.)। मध्य फिलीपींस में तूफान 'कलमाएगी' के कारण आई बाढ़ में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और लाखों लोग बेघर हो गए हैं।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार बाढ़ के कारण सेबू द्वीप लगभग पूरी तरह से जलमग्न हाे गया है। उधर सेना ने बताया है कि प्रभावित क्षेत्राें में राहत प्रयासों के लिए तैनात एक हेलीकॉप्टर उत्तरी मिंडानाओ द्वीप पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया गया है कि तूफान विसायन द्वीप से गुजरते हुए पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।
मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक अधिकारियाें ने सेबू में 21 लोगों की मौत हाेने की पुष्टि की है और इससे तूफान में मरने वालाें की कुल संख्या बढ़कर 26 हो गई है।
अधिकारी ने कहा, “हमारे पास उपलब्ध जानकारी के आधार पर, ज्यादातर मौतें बाढ़ के पानी में लाेगाें के डूबने या बह जाने के कारण हुईं।”
इस बीच तूफान के यहां पहुंचने से 24 घंटे पहले प्रांतीय राजधानी सेबू सिटी के आसपास 183 मिलीमीटर बारिश हुई, जो उसके मासिक औसत 131 मिलीमीटर से कहीं ज्यादा है।
प्रांतीय गवर्नर पामेला बर्रिक्वाट्राे ने मंगलवार को फेसबुक पोस्ट में कहा, “सेबू की स्थिति वास्तव में गंभीर है। हम हवाओं को खतरनाक मान रहे थे, लेकिन पानी ही वास्तव में हमारे लोगों के लिए खतरा बन गया है। बाढ़ का पानी विनाशकारी है।” स्थानीय आपदा अधिकारी एथेल मिनोजा के अनुसार सेबू सिटी में दो बच्चों के शव बरामद किए गए हैं, जहां बचावकर्मी अभी भी बाढ़ में फंसे निवासियों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
लेयते प्रांत में एक बुजुर्ग निवासी अपने घर की ऊपरी मंजिल में बाढ़ के पानी में डूब गया जबकि बोहोल में एक व्यक्ति की पेड़ के गिरने से माैत हाे गई। बर्रिक्वाट्राेे के अनुसार तूफान से पहले लगभग चार लाख लोगाें काे सुरक्षित स्थानाें पर पहुंचा दिया गया था।
इस बीच फिलीपींस की सेना ने पुष्टि की कि राहत प्रयासों के लिए तैनात एक हेलीकाप्टर मंगलवार शाम काे उत्तरी मिंडानाओ द्वीप पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
पूर्वी मिंडानाओ कमांड ने यहां जारी एक बयान में कहा कि सुपर ह्यूई हेलीकॉप्टर 'बुटुअन' तटीय शहर की ओर जा रहा था। बयान में दुर्घटना में जीवित बचे लोगों के बारे में काेई भी जानकारी नहीं दी गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल