सरदार बूटा सिंह पर टिप्पणी का राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान

04 Nov 2025 19:06:01
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग


नई दिल्ली, 4 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने पंजाब के तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के दौरान पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग द्वारा स्वर्गीय सरदार बूटा सिंह (पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री) के प्रति दिए गए कथित बयानों का स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने पूरे मामले में तरन तारन, पंजाब के डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स एवं सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो-वीडियो क्लिप्स के आधार पर आयोग को जानकारी मिली कि राजा वडिंग ने स्वर्गीय बूटा सिंह के मजहबी सिख, बाल्मीकि समुदाय से होने तथा उनके शारीरिक रंग के संदर्भ में आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिन्हें जाति एवं रंग आधारित भेदभाव के रूप में देखा जा रहा है।

मंगलवार को मीडिया से बातचीत में आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना ने कहा, “इस प्रकार की टिप्पणियां संवैधानिक मूल्यों, सामाजिक समरसता एवं अनुसूचित जाति समुदाय के आत्मसम्मान के विरुद्ध हैं। यह अत्यंत गंभीर एवं निंदनीय है।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग इस मामले में प्राप्त स्पष्टीकरण, उपलब्ध साक्ष्यों एवं कानूनी प्रावधानों के आलोक में उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। अध्यक्ष ने कहा कि आयोग अनुसूचित जाति समुदाय के खिलाफ किसी भी प्रकार के भेदभाव, अपमान या रूढ़िगत टिप्पणियों के विरुद्ध कठोर रुख अपनाता रहा है। उन्होंने आमजनों से भी सोशल मीडिया एवं सार्वजनिक मंचों पर संवैधानिक गरिमा एवं सामाजिक सद्भाव का पूरा ध्यान रखने की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0