अहमदाबाद में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 4.0 का मेगा कैंप आयोजित

04 Nov 2025 10:40:01

-दो करोड़ पेंशनभोगियों तक पहुंचने का लक्ष्य

अहमदाबाद, 4 नवंबर (हि.स. )। देशभर में चल रहे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) अभियान 4.0 के तहत सोमवार को अहमदाबाद के टेगोर हॉल में एक मेगा कैंप आयोजित किया गया। इस दौरान पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों ने कैंप का दौरा किया तथा पेंशनभोगियों को डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने में सहयोग दिया।

कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के अनुसार, अभियान 1 से 30 नवंबर तक पूरे देश में चलाया जा रहा है। इसके तहत 2,000 से अधिक शहरों और कस्बों में पेंशनभोगियों को डिजिटल सुविधा दी जाएगी। अभियान में आधार-आधारित फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक पर विशेष जोर दिया गया है, जिससे पेंशनभोगियों को बायोमेट्रिक उपकरण की आवश्यकता नहीं होगी।

सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग पेंशनभोगियों के लिए विशेष सुविधा की व्यवस्था की है। भारत डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) उनके लिए घर-घर जाकर जीवन प्रमाण पत्र सेवा प्रदान कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ (24 नवंबर 2024) और ‘संविधान दिवस’ (26 नवंबर 2024) संबोधनों में डिजिटल इंडिया पहल के तहत डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट योजना की सराहना की थी, जिसने वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन प्रक्रिया को आसान बनाया है।

अहमदाबाद में आयोजित मेगा कैंप में करीब 2,000 पेंशनभोगियों के भाग लेने की उम्मीद है। इस दौरान पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सचिव और संचार लेखा महानियंत्रक ने पेंशनभोगियों के साथ संवाद किया।

अभियान में बैंक, भारत डाक भुगतान बैंक, दूरसंचार विभाग, यूआईडीएआई, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, एनआईसी और विभिन्न पेंशनर्स एसोसिएशन शामिल हैं। गुजरात में 82 शहरों और 107 स्थानों पर ऐसे कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, जिनकी निगरानी के लिए 107 नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0