
किश्तवाड़, 5 नवंबर (हि.स.)। किश्तवाड़ जिले के छत्रू सब-डिवीजन के अंतर्गत नायदगाम के कलाबन वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ जारी मुठभेड़ के दौरान बुधवार को सेना का एक जवान घायल हो गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान एक जवान घायल हो गया और जवान को अस्पताल ले जाया गया है। क्षेत्र में सुरक्षाबलों का अभियान अभी जारी है।
इससे पहले एक्स पर एक पोस्ट में व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने लिखा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से चलाए गए एक खुफिया-आधारित अभियान में व्हाइट नाइट कॉर्प्स के सतर्क सैनिकों ने छत्रू के सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों को घेरा। जिसके बाद आतंकवादियों के साथ गोलीबारी शुरू हुई है जो अभी जारी है।
----
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह