
वाशिंगटन, 05 नवंबर (हि.स.)। डेमोक्रेट एबिगेल स्पैनबर्गर वर्जीनिया की पहली महिला गवर्नर होंगी। वह आधिकारिक रूप से चुनाव जीत गई हैं। उन्हें रिपब्लिकन विनसम अर्ल-सियर्स से चुनाव में कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा। स्पैनबर्गर की जीत वर्जीनिया के राजनीतिक इतिहास में महत्वपूर्ण क्षण है। इस चुनाव को राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के लिए एक जनमत संग्रह के रूप में देखा जा रहा है।
द वाशिंगटन पोस्ट और द हिल की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के अनुसार, स्पैनबर्गर ने वर्जीनिया में गवर्नर पद का चुनाव आधिकारिक रूप से जीत लिया। वर्जीनिया के मतदान केंद्र मंगलवार शाम बंद हो गए। इसके बाद मतों की गिनती शुरू हुई। मतदान से एक दिन पहले चुनाव प्रचार में दोनों दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में पूरी ताकत झोंक दी। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्पैनबर्गर और अन्य डेमोक्रेट्स के समर्थन में नॉरफॉक में नजर आए।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सोमवार रात राज्य के रिपब्लिकन समर्थकों के साथ एक टेलीफोनिक संवाद किया। सभी से रिपब्लिकन उम्मीदवारों को जिताने की अपील की। डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के अध्यक्ष केन मार्टिन ने सोमवार को विलियम्सबर्ग में कार्यकर्ताओं से कहा, हम इसलिए जीतेंगे क्योंकि हमारे पास ऐसे महान उम्मीदवार हैं जो लोगों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं।
पूर्व सीआईए अधिकारी और अमेरिकी कांग्रेस सदस्य स्पैनबर्गर ने शिक्षा, आर्थिक और लोकतंत्र की रक्षा जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ा। द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्पैनबर्गर ने रिचमंड में विजयी भाषण में कहा कि वर्जीनिया ने पक्षपात के बजाय व्यावहारिकता और अराजकता के बजाय सभ्य समाज को चुना।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद