देशव्यापी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) अभियान 4.0 का शुभारंभ

05 Nov 2025 19:24:00
Union Minister Jitendra Singh


नई दिल्ली, 05 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बुधवार को देशव्यापी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) अभियान 4.0 का शुभारंभ किया। यह एक माह लंबा अभियान 30 नवंबर तक चलेगा, जिसका उद्देश्य पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र प्रक्रिया को सरल बनाना है। अभियान के पहले चार दिनों में ही 55 लाख से अधिक डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जारी किए जा चुके हैं, जबकि पूरे माह का लक्ष्य दो करोड़ का है।

अभियान 4.0 के तहत देशभर के लगभग 2,000 जिलों और शहरों में 2,500 शिविर लगाए जा रहे हैं, जिनका संचालन 1,250 नोडल अधिकारी करेंगे। इसमें 19 पेंशन वितरण बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, यूआईडीएआई, एमईआईटीवाई, ईपीएफओ, रेलवे और दूरसंचार विभाग जैसी संस्थाएँ भाग ले रही हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अकेले 1.8 लाख डाक कर्मचारियों के माध्यम से 1,600 से अधिक स्थानों पर घर-घर जाकर जीवन प्रमाण पत्र सेवा उपलब्ध करा रहा है।

डॉ. सिंह ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “ईज़ ऑफ लिविंग” और “सिटिजन सेंट्रिक गवर्नेंस” के विज़न का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि इस बार विशेष रूप से फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक को प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि बुजुर्ग पेंशनभोगियों को अधिक सुविधा मिले। डॉ. सिंह ने इसे दुनिया में अनूठा प्रयोग बताते हुए कहा कि यह पहल न केवल प्रशासनिक दक्षता बढ़ा रही है, बल्कि समाज को तकनीक-मैत्री बना रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Powered By Sangraha 9.0