जर्मनी में नर्स को 10 मरीजों की हत्या के मामले में आजीवन कारावास

05 Nov 2025 23:48:01

बर्लिन, 05 नवम्बर (हि.स.)। जर्मनी की एक अदालत ने एक पैलिएटिव नर्स को 10 मरीजों की हत्या और 27 अन्य की हत्या के प्रयास के मामले में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने इस अपराध को “विशेष रूप से गंभीर” बताया, जिसका अर्थ है कि आरोपी को कम से कम 15 वर्षों तक रिहाई की कोई संभावना नहीं होगी।

अभियोजकों के अनुसार, इस नर्स ने दिसंबर 2023 से मई 2024 के बीच पश्चिमी जर्मनी के आखेन (Aachen) के पास स्थित एक क्लिनिक में ज्यादातर बुजुर्ग मरीजों को दर्दनाशक दवाओं और नींद की गोलियों के घातक इंजेक्शन दिए। माना जा रहा है कि नर्स ऐसा अपने रात्रिकालीन काम को आसान बनाने के लिए करती थी।

अदालत के प्रवक्ता ने बताया कि इस अपराध की गंभीरता को देखते हुए सजा के बाद जल्द रिहाई की संभावना लगभग समाप्त हो जाती है। इस फैसले के खिलाफ अपील की जा सकती है, लेकिन जर्मन मीडिया के अनुसार जांचकर्ता नर्स के करियर के दौरान हुए अन्य संदिग्ध मामलों की भी जांच कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि जर्मनी के इतिहास में इससे पहले भी एक भयावह मामला सामने आ चुका है — वर्ष 2019 में एक अन्य नर्स को 85 मरीजों की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। इस नए मामले ने देश में फिर से अस्पतालों में सुरक्षा और निगरानी की गंभीरता पर बहस छेड़ दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0