
नई दिल्ली, 05 नवंबर (हि.स)। भारत ने पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को 20 मीट्रिक टन फोर्टिफाइड चावल की खेप भेजी है। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने छत्तीसगढ़ से फोर्टिफाइड चावल निर्यात किया है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक यह खेप भारत के कृषि निर्यात पोर्टफोलियो को बढ़ाने और वैश्विक बाजारों में उच्च गुणवत्ता वाले, सुदृढ़ और मूल्यवर्धित खाद्य उत्पादों के एक विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता के रूप में देश की प्रतिष्ठा को मजबूत करने के भारत के चल रहे प्रयास में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। मंत्रालय ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ने चावल और फोर्टिफाइड चावल के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए निरंतर ठोस प्रयास किए हैं, जिससे राज्य के किसानों, मिल मालिकों और निर्यातकों को अंतरराष्ट्रीय व्यापार में बेहतर दृश्यता और पहचान हासिल करने में मदद मिली है।
पापुआ न्यू गिनी को फोर्टिफाइड चावल की सफल शिपमेंट वैश्विक पोषण-केंद्रित खाद्य आपूर्ति श्रृंखला में छत्तीसगढ़ के बढ़ते योगदान को रेखांकित करती है और भारत की कृषि-निर्यात महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने में राज्य की उभरती भूमिका को दर्शाती है। भारत के पोषण और निर्यात अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित स्पंज एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड ने इसी हफ्ते कोस्टा रिका को 12 टन फोर्टिफाइड राइस कर्नेल (एफआरके) की पहली खेप का निर्यात किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर