
मुरादाबाद, 05 नवम्बर (हि.स.)। दिल्ली रोड स्थित मॉडर्न स्कूल में आयोजित चार दिवसीय सातवीं अबुल हसन मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार शानदार मुकाबले खेले गए। जिसमें 10 टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल ओर सेमीफाइनल मैच खेले गए। माडर्न पब्लिक स्कूल और स्मार्ट इंडियन माडल स्कूल की टीमें फाइनल में पहुंच गई।
आयोजन सचिव शाहवेज़ अली ने बताया कि दूसरे दिन का पहला मैच मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल और विल्सोनिया स्कॉलर होम के मध्य खेला गया जिसमे मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल के लक्की और जुनैद ने एक -एक गोल करके टीम को 2- 1 के स्कोर से जिताया। दूसरा मैच मॉडर्न पब्लिक स्कूल और दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमे मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले हाॅफ में अक्षय और सरताज ने दो गोल जड़े और दूसरे हाफ में दो गोल औरंगजेब और एक गोल सारीम ने मारकर 5-0 के स्कोर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
तीसरा मैच सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल और पीएमएस पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमे पीएमएस की टीम ने शानदार गोल करते हुए 01- 00 से हराया व सेमी फाइनल में पहुंची। चौथा मैच गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल और ग्रीन मिडोज स्कूल के बीच खेला गया जिसमे पहले हाफ में दोनों टीमों का कोई गोल नहीं हुआ दूसरे हाफ में गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल की टीम के अंश एक गोल जड़कर कर टीम को जिताया व सेमीफाइनल में जगह बनाई। पांचवां मैच स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल और मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल के बीच खेला गया जिसमे स्मार्ट इंडियन स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 02- 00 के गोल से जीत प्रात कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पहला सेमीफाइनल मैच एमपीएस और पीएमएस के बीच खेला गया जिसमे एमपीएस ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले हाफ में 02- 00 का लक्ष्य दिया व दूसरे हाफ में पीएमएस ने एक गोल और एमपीएस दो गोल मारकर 04- 01 के स्कोर से जीतकर फाइनल में पहुंची। दूसरा सेमीफाइनल मैच गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल और स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल के बीच खेला गया दोनों ही टीमों में जबरदस्त टक्कर हुई पहले ओर दूसरे हाफ में दोनों टीमों का एक भी गोल नहीं हुआ इसके बाद दोनों टीमों को पांच पांच पेनल्टी शॉट मिले जिसमें दोनों ही टीमों ने चार चार गोल मारे, आखिर में स्मार्ट इंडियन टीम ने गोल्डन गोल मारकर 05- 04 के स्कोर से जीत हासिल की और फाइनल में प्रवेश किया।
निर्णायक मंडल में अनुभव कुमार, तुषार कुमार, मोहम्मद फरमान, फैजान, आतिफ रजा, कीर्ति बाजपाई आदि उपस्थित रहे। आयोजन सचिव शाहवेज़ अली ने बताया कि 6 नवम्बर को सुबह 10 बजे दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच खेले जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल