प्रधानमंत्री मोदी से मिली महिला विश्व कप विजेता टीम

05 Nov 2025 22:10:01
भारतीय क्रिकेट टीम से मुलाकात करते प्रधानमंत्री


नई दिल्ली, 05 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

जानकारी के अनुसार उन्होंने खिलाड़ियों को शानदार जीत पर बधाई दी और टूर्नामेंट में कठिन परिस्थितियों से उभरकर की वापसी के लिए उनकी प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से देशभर में फिट इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने महिला खिलाड़ियों से संवाद के दौरान कहा कि उन्होंने पूरे देश का गौरव बढ़ाया है। बैठक के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2017 की उस मुलाकात को याद किया जब टीम बिना ट्रॉफी के प्रधानमंत्री से मिली थी। उन्होंने कहा कि इस बार ट्रॉफी के साथ मिलना विशेष अनुभव है और वे चाहती हैं कि ऐसी मुलाकातें बार-बार हों।

उल्लेखनीय है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2025 महिला विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रचा था और पहली बार विश्व चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Powered By Sangraha 9.0