अपडेट - अमेरिका में विमान दुर्घटना में कम से कम 7 लोगों की मौत

05 Nov 2025 14:10:01

वाशिंगटन, 5 नवंबर (हि.स.)। अमेरिका के केंटकी प्रांत के लुइसविले में बुधवार को यूपीएस कंपनी के एक मालवाहक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। यह हादसा विमान के माेहम्मद अली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अडडे से उड़ान भरने के दाैरान इंजन में आग लगने के कारण हुआ।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, बोइंग 747 मॉडल का यूपीएस कंपनी का यह विमान लुइसविले से हवाई द्वीप समूह में होनोलुलु जा रहा था। उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान में विस्फोट हाेने के बाद वह आग के गोले में बदल गया। पायलट ने आपातकालीन संकेत भेजे थे, लेकिन विमान रनवे के पास ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिपोर्टों में कहा गया है कि विमान में लगभग 3800 गैलन ईंधन भरा था। सोशल मीडिया में दुर्घटनास्थल के पास के कुछ वीडियो आये हैं जिनमें दिख रहा है कि दुर्घटना स्थल पर भारी धुआं और आग फैल गई, जिसपर दमकलकर्मियों ने कई घंटों के प्रयासाे के बाद काबू पाया।

इस बीच संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में दो पायलट और एक इंजीनियर सहित तीन कर्मचारी सवार थे, लेकिन मलबे में सात शव मिले हैं। आशंका है कि इसमें से एक शव किसी 'ग्राउंड स्टाफ' कर्मचारी का है। खबराें के मुताबिक घायलों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन अस्पतालों में कई लोग भर्ती हैं।

यूपीएस कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, “हम इस दुखद हादसे के कारण गहरा सदमा महसूस कर रहे हैं। हम प्रभावित परिवारों के साथ हैं और जांच में पूरा सहयोग करेंगे।” कंपनी ने एयरपोर्ट पर अपनी सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया है।

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) ने इस बाबत जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौसम साफ था, लेकिन विमान में किसी तकनीकी या इंजन में खराबी की आशंका जताई जा रही है।

इस बीच लुइसविले के मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग ने ट्वीट कर कहा, “हमारा शहर आज दुख में डूबा है। बचाव कार्य जारी है और हम हर संभव मदद करेंगे।”

गाैरतलब है कि अमेरिका में पांच अक्टूबर से शुरू शटडाउन ने विमानन क्षेत्र काे बुरी तरह से प्रभावित किया है। एफएए के मुताबिक उसके कई कर्मचारियाें काे बिना वेतन के छुटटी पर भेजा गया है जिससे हवाई यातायात नियंत्रण, सुरक्षा जांच और प्रशिक्षण कार्यक्रमाें में बाधा आ रही है। अमेरिकन एअरलाइंस के मुताबिक शटडाउन के पहले ही दिन उसकी 200 से अधिक उड़ाने विलंबित या रद्द हुईं हैं जिससे उसे भारी नुकसान हाेने के साथ ही यात्रियाें काे भी असुविधा का सामना करना पड़ा है। कर्मचारियाें की भारी कमी काे भी विमान दुर्घटनाओं से जाेड़कर देखा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0