नलबाड़ी रास महोत्सव में लगी जुबिन गर्ग के गिटार की 52 फुट ऊंची प्रतिकृति

05 Nov 2025 17:51:00
In special tribute  to  Zubeen Garg during  Raas celebration by 52-foot-tall guitar structure.


- नलबाड़ी के श्री श्री हरिमंदिर में शुरू हुआ 92वां ऐतिहासिक रास महोत्सव

नलबाड़ी (असम), 05 नवम्बर (हि.स.)। नलबाड़ी के ऐतिहासिक श्री श्री हरिमंदिर में बुधवार से 13 दिवसीय रंगारंग कार्यक्रमों के साथ रास महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस वर्ष के रास महोत्सव में प्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग को विशेष श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिसके लिए हरिमंदिर समिति ने 52 फुट ऊंची गिटार की प्रतिकृति तैयार की है। महोत्सव में पुतला रास और जीवंत रास दोनों का आयोजन होगा।

महोत्सव का उद्घाटन असम सरकार के मंत्री एवं हरिमंदिर समिति के अध्यक्ष जयंत मल्ल बरुवा ने ध्वजारोहण कर किया। इसके बाद 92वें रास महोत्सव के उपलक्ष्य में 92 झंडे फहराए गए। शाम को रंगारंग सांस्कृतिक शोभायात्रा के माध्यम से मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बरपेटा सत्र के बूढ़ा सत्राधिकार डॉ. बाबुल चंद्र दास उपस्थित रहेंगे

रास महोत्सव में पांच भ्रमणशील थिएटर समूह अपने-अपने नाट्य प्रदर्शन करेंगे। साथ ही ग्रंथ मेला, व्यापार मेला और नलबेइरा हाट भी आयोजित किया जाएगा। मिट्टी और विद्युत मूर्तियों से सजे 60 से अधिक स्थलों पर भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के विभिन्न प्रसंगों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे यह रास महोत्सव क्षेत्र का सबसे आकर्षक आयोजन बन गया है।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Powered By Sangraha 9.0