राहुल गांधी की गुरुवार को बिहार के पूर्णिया और अररिया में चुनावी सभाएं

05 Nov 2025 19:06:01
राहुल गांधी


नई दिल्ली, 05 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे पूर्णिया और अररिया जिलों में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। गुरुवार को ही राज्य में प्रथम चरण की 121 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है।

पार्टी के अनुसार राहुल गांधी का पहली जनसभा दोपहर 12:45 बजे पूर्णिया जिले के कसबा स्थित एमएल आर्य कॉलेज मैदान में होगी। यह सभा सीमांचल क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए आयोजित की जा रही है। इसके बाद राहुल गांधी दोपहर 1:45 बजे अररिया जिले के आजाद नगर, पुरनदाहा पहुंचेंगे, जहां वे दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0