
कोलकाता, 05 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के प्रथम चरण के पहले दिन ही मंगलवार रात तक कुल 18 लाख मतदाताओं को घर-घर जाकर एन्यूमरेशन फॉर्म बांटे गए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हाउस टू हाउस विजिट के पहले दिन “18 लाख से अधिक मतदाताओं को डुप्लिकेट एन्यूमरेशन फॉर्म सौंपे गए हैं और सभी गतिविधियां तय कार्यक्रम के अनुसार सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं।”
राज्य में कुल 80 हजार 681 बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) तैनात हैं। वहीं, राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) की संख्या 63 हजार से अधिक है। जिला निर्वाचन अधिकारियों ने सभी दलों से हर बूथ पर अधिकतम एक-एक बीएलए नियुक्त करने की पुनः अपील की है।
वर्तमान में पश्चिम बंगाल में सात करोड़ 66 लाख 37 हजार 529 पंजीकृत मतदाता हैं। 294 विधानसभा क्षेत्रों में इन सभी मतदाताओं तक डुप्लिकेट एन्यूमरेशन फॉर्म पहुंचाने का काम शुरू हो चुका है। जिन मतदाताओं के नाम वर्ष 2002 के अंतिम व्यापक पुनरीक्षण में मौजूद थे, उन्हें केवल आवश्यक विवरण भरकर फॉर्म जमा करना होगा।
इसी बीच, चुनाव आयोग की तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम 5 से 8 नवंबर तक उत्तर बंगाल के कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों का दौरा कर एसआईआर की प्रगति की जानकारी लेगी। इस दौरान टीम के साथ पश्चिम बंगाल के सीईओ मनोज कुमार अग्रवाल भी रहेंगे।
------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर