
बीजापुर, 5 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के अनाराम और मर्रीमल्ल के जंगल में नक्सलियों की मद्देड एरिया कमेटी से सुरक्षाबलाें के जवानों की मुठभेड़ हो रही है। अब तक तीन नक्सलियों के शव और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ स्थल से जवानों ने बड़ी तादाद में हथियार बरामद किए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। जवानों ने जंगल में नक्सलियों को घेर लिया है और दोनों ओर से फायरिंग लगातार हो रही है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि माओवादी गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रभावी अभियानों के अंतर्गत, सुरक्षाबल लगातार ज़िले में सघन कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को भी सुरक्षाबलों की कई टुकड़ियां क्षेत्र में सक्रिय अभियान पर हैं। ऑपरेशन जारी है। देर रात तक विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे