
बीदर, 5 नवंबर (हि.स.)। कर्नाटक के बीदर जिले के भालकी तालुक में नीलममनल्ली टांडा के पास बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एक कार और कूरियर वाहन की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार तीनों लोगों की मौके पर मौत हो गई।
घटना के बाद धन्नूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर जाँच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मृतक तेलंगाना के रहने वाले थे और कलबुर्गी के गंगापुर स्थित श्री दत्तात्रेय मंदिर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
मृतकों की पहचान राजप्पा, नवीन और नागराज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नागराज तेलंगाना के नारायणखेड़ स्थित एक पीयूसी कॉलेज में लेक्चरर के पद पर कार्यरत थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा