
जयपुर, 05 नवम्बर (हि.स.)। रामबाग गोल्फ क्लब में खेले जा रहे हीरो विमेंस प्रो गोल्फ टूर के 14वें चरण में सोमवार को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। चार बार की चैंपियन वाणी कपूर ने शानदार शुरुआत करते हुए फ्रंट नाइन में चार बर्डी लगाई और 4-अंडर 30 का स्कोर बनाया। हालांकि, अंतिम चरण में उन्होंने 15वें और 17वें होल पर दो बोगी कर दी, जिसके बाद वह 2-अंडर 68 के स्कोर के साथ संयुक्त बढ़त पर रहीं।
वाणी के साथ शगुन नारायण और जहान्वी बख्शी भी 2-अंडर 68 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान पर हैं। शगुन नारायण ने बिना किसी बोगी के शानदार प्रदर्शन किया और आठवें व नौवें होल पर दो बर्डी लगाईं। लंबे समय बाद चोट से वापसी कर रहीं जहान्वी बख्शी ने पहले नौ होल्स में लगातार पार बनाए और फिर अगले दौर में चार बर्डी जड़कर अपनी वापसी को यादगार बनाया।
वाणी की फ्रंट नाइन का प्रदर्शन टूर्नामेंट के अब तक के सर्वश्रेष्ठ राउंड्स में शामिल रहा, जबकि जहान्वी और विद्यात्रि ने बैक नाइन में 2-अंडर 34 का स्कोर बनाया। तीनों खिलाड़ियों के बीच मंगलवार को खिताबी मुकाबले की जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय