ज्वाला देवी गंगापुरी के खिलाड़ियों ने छह स्वर्ण एवं एक रजत पदक के साथ एसजीएफआई के लिए किया क्वालिफाई

05 Nov 2025 16:46:01
खिलाड़ियों को बधाई


प्रयागराज, 05 नवम्बर (हि.स.)। कर्नाटक में विद्या भारती द्वारा आयोजित 36वें अखिल भारतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगापुरी रसूलाबाद प्रयागराज के छात्र खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण व एक सिल्वर पदक प्राप्त किया। इसी के साथ 25 नवम्बर से हरियाणा में होने वाली स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।

यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी भैयाओं में नवीन यादव (शॉट पुट), मोहम्मद शहंशाह (जैवलिन), सिद्धार्थ राजा (ऊंची कूद), अमन कुशवाहा (400 मीटर दौड़), आर्य देव (पोल वाल्ट), अरविन्द गुप्ता (हर्डल) ने स्वर्ण पदक तथा सत्यम यादव ने पोल वाल्ट में रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।

स्वर्ण पदक के साथ SGFI के लिए चयनित खिलाडियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र, विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के सह क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ.राम मनोहर, विद्या भारती क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंधक राकेश सिंह सेंगर, अध्यक्ष च्यवन भार्गव एवं विद्यालय के शारीरिक शिक्षक शिव कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को आज बधाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Powered By Sangraha 9.0