बिहार के विकास के लिए एनडीए को जिताएं : अमित शाह

06 Nov 2025 16:22:02
Amit sah


पश्चिम चम्पारण(बगहा),6 नवम्बर (हि.स.)। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर प्रखंड के खैरा टोला मैदान में गुरूवार को भाजपा के विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी ,तो यहां रोजगार के अवसर बढेंगे । बिहार के विकास के लिए एनडीए को जिताईए।

गृह मंत्री शाह ने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने बहुत काम किय उनमें, चारा घोटाला, ज़मीन के बदले नौकरी घोटाला, होटल बिक्री घोटाला, अलकतरा घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला, भर्ती घोटाला और एबी एक्सपोर्ट घोटाला किया है, यहां तक कि नरसंहार भी किए हैं।

शाह ने कहा कि क्या घुसपैठियों को बिहार की मतदाता सूची से हटाया जाना चाहिए या नहीं? अभी हाल ही में, राहुल गांधी ने 'घुसपैठियों बचाओ' मार्च निकाला था। उनका कहना है कि घुसपैठियों को मतदाता सूची में बने रहना चाहिए। ये घुसपैठिए हमारे युवाओं से नौकरियां छीनते हैं, गरीबों के राशन का हिस्सा हड़प लेते हैं और देश को असुरक्षित बनाते हैं ।

गृहमंत्री शाह ने कहा कि कट्टा बनाने वाली सरकार चाहिए या कट्टा लहराने वाली सरकार चाहिए। मोदी जी के द्वारा केन्द्र सरकार एवं नीतीश जी बिहार को विकसित राज्य बना रहे हैं, अब आतंकवाद से डरने की जरूरत नहीं है। अयोध्या में राम मन्दिर बना है ,अब सीतामढ़ी में मां जान की मंदिर साढ़े आठ सौ करोड़ से बनने जा रहा है। गरीब के बच्चों को केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा दिया जायेगा। बेतिया में इंजिनियरिंग कालेज की स्थापना की गई है,रामनगर में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी कर ली गई है।

किसानों के खाते में अब किसान सम्मान निधी के रुप में नौ हजार रुपये दिया जायेगा। बन्द पडी सभी चीनी मिलों को सरकार बनने के बाद चालू किया जायेगा।

मौके पर यूपी के मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि आपके बिहार में भारी बहुमत से सरकार बनने जा रहा है। सभा को नैनीताल के सांसद अजय भट्ट व निरंजन पंजी यार , वाल्मीकि नगर के सांसद सुनील कुमार, केन्द्रीय राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी तो आप लोग अमन चैन से रहेगें।भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन्त्य कुमार लल्ला , सभा की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायिका भागीरथी देवी ने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी

Powered By Sangraha 9.0