(अपडेट) राजग शासन में बिहार को जंगल राज से मिली मुक्ति : अमित शाह

06 Nov 2025 17:07:00
एनडीए के शासन काल में बिहार जंगल राज से मुक्त हुआ  - अमित शाह


बेतिया, 6 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बेतिया के रामनगर विधानसभा क्षेत्र के खैरवा टोला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया और लोगों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर उन्हें भारी मतों से जीताने का आह्वान किया। इस विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होना है।

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग शासन काल में बिहार जंगलराज से मुक्त हुआ है। पिछले 20 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने बिहार को जंगलराज से मुक्त कराने का काम किया है। 2005 से पहले लालू-राबड़ी के 15 वर्षों के शासनकाल का हाल जनता से छुपा नहीं है, जब बिहार में हर तरफ हत्या, लूट अपहरण और घोटाला का राज था। लेकिन आज डबल इंजन की सरकार में बिहार ही नहीं, पूरा देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। राजग ‌सरकार के नेतृत्व में जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि चम्पारण, जहां कभी अपहरण उद्योग का धंधा चलता था, आज यहां का चतुर्दिक विकास हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों का सफाया करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि राजग की सरकार देश के महिलाओं को रोजगार उन्मुख व सशक्त बनाने को लेकर कई परियोजनाएं चला रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में एक करोड़ तीस लाख जीविका दीदियों के खाते में 10-10 हजार रुपये देकर उन्हें छोटे रोजगारों से जोड़ने काम किया है।

अमित शाह ने कहा कि बिहार को विकसित बनाने के लिए राजग को जीत दिलाने की जरूरत है। लोगों से राजग उम्मीदवार नंदकिशोर राम के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव आपके नेता या विधायक चुनने का नहीं हैं, यह बिहार के विकास का चुनाव है।

इससे पहले उन्होंने जय श्रीराम और भारत माता की जय का नारा लगाकर अपने भाषण का आगाज किया और कहा, मैं चंपारण की मिट्टी को नमन करता हूं। यह महर्षि वाल्मीकि, लवकुश की भूमि हैं। महात्मा गांधी के सत्याग्रह की धरती है।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

Powered By Sangraha 9.0