
नई दिल्ली, 6 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्रालय ने गुरुवार को गुरुग्राम में अर्बन मोबिलिटी इंडिया (यूएमआई) सम्मेलन और प्रदर्शनी 2025 का कर्टेन रेजर कार्यक्रम आयोजित किया। इस बार सम्मेलन का विषय है शहरी विकास और गतिशीलता का संबंध, जिसमें टिकाऊ और योजनाबद्ध परिवहन प्रणाली पर जोर दिया गया।
मंत्रालय के अनुसार इस साल का सम्मेलन एकीकृत योजना और टिकाऊ परिवहन समाधान पर केंद्रित रहेगा। शहरी परिवहन के विशेष कार्य अधिकारी जयदीप ने कहा कि इस बार का सम्मेलन शहरों की गतिशीलता को बेहतर बनाने की दिशा में ठोस नीतिगत सुझाव देगा। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य शहरी परिवहन को अधिक टिकाऊ और नागरिकों के लिए सुविधाजनक बनाना है।”
मंत्रालय ने बताया कि तीन दिवसीय मुख्य सम्मेलन और प्रदर्शनी 7 से 9 नवंबर तक गुरुग्राम में आयोजित की जाएगी, जिसका उद्घाटन केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल करेंगे। यह आयोजन भारतीय शहरी परिवहन संस्थान द्वारा हरियाणा सरकार और गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के सहयोग से किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर