लोकतंत्र हमारा अधिकार ही नहीं ,दायित्व भी है, पहले मतदान फिर जलपान : नीतीश कुमार

06 Nov 2025 10:56:01
नीतीश कुमार मतदान करने के बाद


पटना, 6 नवंबर (हि.स.)।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अपना वोट गृह जिले नालंदा के बख्यितयारपुर स्थित मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में डाला। मौके पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र हमारा अधिकार ही नहीं ,दायित्व भी है। आज बिहार के पहले चरण का मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदान करें और दूसरे को भी प्रेरित करें। पहले मतदान फिर जलपान।

दूसरी ओर बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने भी मुंगेर में अपना वोट डाला। मतदान के बाद, चौधरी ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और बिहार की प्रगति सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि सत्तारूढ़ एनडीए सरकार एक बार फिर सत्ता में आएगी, उन्होंने कहा, नीतीश कुमार जी हमारे 'मुखिया' हैं और आगे भी रहेंगे।

बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। 121 सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और सुबह 9 बजे तक 13.13% मतदान दर्ज किया गया है। सहरसा में अब तक का सबसे अधिक 15.27 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद बेगूसराय (14.6) और मुजफ्फरपुर (14.38) का स्थान रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Powered By Sangraha 9.0