न्यूयॉर्क में ममदानी की जीत पर फिर बरसे जॉनसन, बोले- ‘मार्क्सवादियों का बढ़ रहा प्रभाव’

06 Nov 2025 22:24:00

- अमेरिकी हाउस स्पीकर ने डेमोक्रेटिक पार्टी पर साधा निशाना, कहा – ‘अब पार्टी के नेता भी समाजवादियों के आगे झुक रहे हैं’

वॉशिंगटन, 06 नवंबर (हि.स.)। अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के स्पीकर माइक जॉनसन ने गुरुवार को एक बार फिर जोहरान ममदानी की न्यूयॉर्क मेयर पद पर जीत को निशाने पर लिया। कैपिटल हिल पर अपनी दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जॉनसन ने कहा, “अब एक 34 वर्षीय मार्क्सवादी डेमोक्रेटिक पार्टी का नेता बन गया है।” हालांकि, ममदानी खुद को डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट के रूप में पहचानते हैं।

जॉनसन ने कहा, “आज के समय में ऊर्जा पूरी तरह मार्क्सवादियों के पक्ष में है। कांग्रेस में देख लीजिए, यहां शीर्ष दो डेमोक्रेट्स — चक शूमर और हकीम जेफ्रीज — हर दिन समाजवादियों के आगे झुकते हैं।” उन्होंने यह टिप्पणी उस संदर्भ में की, जब दोनों डेमोक्रेटिक नेताओं ने रिपब्लिकन पार्टी द्वारा तैयार किए गए सरकारी फंडिंग बिल का समर्थन न करने की बात दोहराई है।

हाउस स्पीकर ने आगे कहा, “अगर सीनेट डेमोक्रेट्स सरकार को दोबारा खोलने के लिए वोट करते हैं, तो उनकी पार्टी के कट्टरपंथी धड़े कहेंगे कि उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया।”

जॉनसन ने नैन्सी पेलोसी के दोबारा चुनाव न लड़ने के फैसले को भी डेमोक्रेटिक पार्टी के अंदरूनी संघर्ष का नतीजा बताया। उन्होंने कहा, “यह एक बेहद अहम संकेत है, जिस पर सबको गौर करना चाहिए। यहां तक कि सैन फ्रांसिस्को की मशहूर लिबरल नेता भी अब इन नव-मार्क्सवादियों के लिए पर्याप्त वामपंथी नहीं रहीं।”

ट्रंप की टैरिफ नीति पर भी जताया भरोसा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में माइक जॉनसन ने सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को हुई बहस का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि अदालत डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति को “कानूनी रूप से वैध” ठहराएगी।

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के अधिकांश जजों, जिनमें कंजरवेटिव जज भी शामिल हैं, ने सुनवाई के दौरान इस नीति पर सवाल उठाए थे। इसके बावजूद जॉनसन ने कहा, “अगर मुझे लगता कि कार्यपालिका ने व्यापार या टैरिफ मामलों में अपनी सीमाएं पार की हैं, तो मैं खुद हस्तक्षेप करता। लेकिन मुझे विश्वास है कि ट्रंप ने जो किया, वह पूरी तरह संवैधानिक दायरे में है। अब देखना यह है कि अदालत क्या फैसला देती है।”

जॉनसन के बयान एक बार फिर यह दिखाते हैं कि अमेरिकी राजनीति में डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन के बीच विचारधारात्मक टकराव और नीतिगत विभाजन लगातार गहराता जा रहा है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0