खरगे और प्रियंका ने बिहार के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की

06 Nov 2025 10:13:00
मल्लिकार्जुन खरगे


नई दिल्ली, 06 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 121 सीटों पर मतदान हो रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्यवासियों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। दोनों नेताओं ने कहा कि बिहार को बदलाव की नई दिशा देने और युवाओं, किसानों व समाज के हर वर्ग के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान जरूरी है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स में कहा कि लोकतंत्र की जन्मस्थली बिहार में मतदान शुरू हो चुका है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे बड़ी संख्या में अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करें और 20 साल बाद प्रदेश को बदलाव की नई दिशा दें।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी एक्स पोस्ट में बिहार के मतदाताओं से अपील की कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें। उन्होंने लिखा कि बिहार के मेरे प्यारे भाइयों, बहनों, माताओं एवं युवाओं! आज अपने हाथों से अपना भविष्य तय करने का दिन है। बड़ी संख्या में निकलकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लीजिए। नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए वोट कीजिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0