
नई दिल्ली/मुंबई, 06 नवंबर (हि.स)। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितबर तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में एलआईसी का मुनाफा 32 फीसदी बढ़कर 10,053 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में बीमा कंपनी ने 7,621 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने गुरुवार को शेयर बाजार को जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका कुल आय बढ़कर 2,39,614 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की समान तिमाही में 2,29,620 करोड़ रुपये थी। इसके सााथ दूसरी तिमाही में कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय बढ़कर 1,26,479 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,19,901 करोड़ रुपये रही थी।
एलआईसी के मुताबिक वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का कुल व्यय बढ़कर 2,30,160 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,22,366 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच दूसरी तिमाही में कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय सालाना आधार पर 5.5 फीसदी बढ़कर 1.26 लाख करोड़ रुपये हो गई। इसके अलावा एलआईसी का एयूएम 3.31 फीसदी बढ़कर 57.23 लाख करोड़ रुपये हो गया।
बीमा कंपनी के सीईओ और एमडी आर दोरईस्वामी ने एक बयान में कहा कि हम एलआईसी में सितंबर 2025 के दौरान भारत सरकार द्वारा बीमा उद्योग के लिए घोषित जीएसटी परिवर्तनों के सकारात्मक प्रभाव को लेकर बहुत आशावादी हैं। उन्होंने कहा कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि ये परिवर्तन ग्राहकों के सर्वोत्तम हित में हैं। दोरईस्वामी ने कहा कि भारत में जीवन बीमा उद्योग के विकास को और तेज करेंगे। उन्होंने कहा कि एलआईसी के रूप में हमने यह सुनिश्चित किया है कि जीएसटी परिवर्तनों के सभी लाभ ग्राहकों तक पहुंचें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर