
बालाघाट, 06 नवंबर (हि.स.)। ताइवान के ताइपेई शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्वालिटी सर्कल सम्मेलन 2025 नागपुर की भरवेली-मॉयल लिमिटेड की “अविघ्न क्वालिटी सर्कल टीम” ने स्वर्ण पदक जीतकर देश और मॉयल का नाम गौरवान्वित किया है। भरवेली-मॉयल लिमिटेड की मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में चार खदान है, जिसके अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है।
जनसम्पर्क अधिकारी अनिल पटले ने गुरुवार को बताया कि ताइवान के ताइपेई शहर में अंतरराष्ट्रीय क्वालिटी सर्कल सम्मेलन 2025 का आयोजन 3 से 6 नवंबर तक सफलतापूर्वक हुआ, जिसमें विश्व के 16 देशों की विभिन्न टीमों ने भाग लिया। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजन के लिए भारत का प्रतिनिधित्व मॉयल लिमिटेड, नागपुर की “अविघ्न क्वालिटी सर्कल टीम” ने किया। टीम ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन, तकनीकी ज्ञान, नवाचारपूर्ण विचारों और बेहतरीन समस्या-समाधान क्षमता का परिचय देते हुए गोल्ड अवार्ड जीतकर देश और मॉयल का नाम गौरवान्वित किया। यह सफलता मॉयल लिमिटेड की गुणवत्ता, समर्पण, नवाचार और टीम भावना की सशक्त मिसाल है।
मॉयल की टीम ने न केवल अपने प्रोजेक्ट की प्रस्तुति में दक्षता दिखाई, बल्कि व्यावहारिक समाधानों के माध्यम से संगठन के उत्पादन और कार्यकुशलता में सुधार के उपाय भी प्रस्तुत किए। अविघ्न टीम बालाघाट खान में उम्मेद सिंह भाटी, संतोष कुमार राव, नरेश सिंह सोमवंशी और मनोज उमाले सम्मिलित रहे, जिन्होंने परिश्रम, एकजुटता और उत्कृष्ट टीमवर्क का परिचय दिया। इस सफलता के पीछे उनकी लगन और सतत प्रयास महत्वपूर्ण रहे।
इस उपलब्धि पर अभिकर्ता एवं संयुक्त महाप्रबंधक उम्मेद सिंह भाटी ने कहा कि यह पुरस्कार हमारी टीम भावना, नवाचार और गुणवत्तापरक कार्य के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है, जो पूरे मॉयल परिवार के लिए गर्व की बात है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली यह उपलब्धि मॉयल लिमिटेड के लिए गौरव का विषय है और यह सिद्ध करती है कि कंपनी न केवल खनन क्षेत्र में अग्रणी है बल्कि गुणवत्ता सुधार और नवाचार के क्षेत्र में भी अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतर रही है। पूरे मॉयल परिवार ने अविघ्न टीम को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है।
________________
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर