
- चुनावी सभा में राजद पर निशाना साधा, कहा कि उनकी संस्कृति कट्टा वाली है, बच्चों से गवा रहे कट्टा वाले गाने
पूर्वी चंपारण,6 नवंबर (हि.स.)। जिले के चिरैया विधानसभा क्षेत्र स्थित पताही हाई स्कूल मैदान में गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते एनडीए उम्मीदवार लालबाबू साह के लिए वोट मांगे।इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उमड़े और उन्होंने फूल-मालाओं तथा नारों के साथ रक्षा मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।
सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि इस बार बिहार में एनडीए की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि नेताओं को उनसे सीख लेनी चाहिए। राजनाथ सिंह ने जोर दिया कि नीतीश कुमार ने बीस वर्षों तक मुख्यमंत्री रहते हुए भी अपने ऊपर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगने दिया, जो राजनीति में शुचिता और पारदर्शिता का वास्तविक उदाहरण है।
रक्षा मंत्री ने महागठबंधन और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद की राजनीति 'कट्टा संस्कृति' पर आधारित रही है। आज भी उनके प्रचार कार्यक्रमों में बच्चों से 'कट्टा' वाले गाने गवाए जा रहे हैं, जो उनकी सोच को दर्शाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार की जनता अब 'जंगल राज' वाले दिनों में वापस नहीं जाना चाहती।
राजनाथ सिंह ने दावा किया कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में बिहार की छवि बदली है। उन्होंने कहा कि पहले लोग बिहार जाने से डरते थे, लेकिन अब बिहारवासी गर्व से कहते हैं कि आइए हमारे बिहार में, अब यह बदल चुका है। उन्होंने जनता से विकास और सुशासन के लिए एक बार फिर एनडीए को मौका देने की अपील की।रक्षा मंत्री के भाषण के दौरान लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका समर्थन किया और नीतीश-राजनाथ जिंदाबाद के नारे लगाए। पूरे कार्यक्रम में उत्साह और जोश का माहौल बना रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार