विंध्यधाम में नड्डा परिवार ने लिया आशीर्वाद, गूंजे जयकारे

06 Nov 2025 17:28:01
अपने पुत्र हरीश नड्डा और परिवारजनों के साथ मल्लिका नड्डा व विधायक रत्नाकर मिश्र।


मीरजापुर, 6 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी और बेटे के साथ अन्य परिजनों ने मां विंध्यवासिनी के दरबार में हाजिरी लगाई। परिवार ने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां विंध्यवासिनी से राष्ट्र की समृद्धि और सबके कल्याण की कामना की।

गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की धर्मपत्नी मल्लिका नड्डा अपने पुत्र हरीश नड्डा और परिवारजनों के साथ विंध्यधाम पहुंचीं। परिवार ने विधिवत पूजा-अर्चना की और मां विंध्यवासिनी से राष्ट्र की समृद्धि और सबके कल्याण की कामना की। इस दौरान स्थानीय विधायक रत्नाकर मिश्र ने सभी को मंदिर परिसर में दर्शन-पूजन कराया और धाम की ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्ता की जानकारी दी। इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। भाजपा अध्यक्ष की धर्मपत्नी के मंदिर में पहुंचने पर वहीं श्रद्धालुओं ने “जय मां विंध्यवासिनी” के जमकर जयकारे लगाये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Powered By Sangraha 9.0