प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री शाह आज बिहार के चुनावी रण में

06 Nov 2025 06:21:00
भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीयमंत्री अमित शाह के आज के चुनावी दौरे का कार्यक्रम एक्स हैंडल पर साझा किया है।


नई दिल्ली, 06 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो प्रमुख स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की दो और शाह की तीन स्थानों पर बड़ी रैली होनी हैं। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीयमंत्री अमित शाह के आज के चुनावी दौरे का कार्यक्रम एक्स हैंडल पर साझा किया है।

भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वाह्न 11ः30 बजे अररिया और दोपहर 1ः30 बजे भागलपुर में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस बार भी राजग और भाजपा नेता बिहार चुनाव में जंगलराज का मुद्दा उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी गत दिवस एक जनसभा में जंगलराज के लिए विपक्ष को दोषी ठहराया।

उन्होंने कहा कि जंगलराज के दौर में बेटियों का बाहर निकलना मुश्किल था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। आज रात के समय में भी अस्पतालों में, रेलवे स्टेशनों पर, अनेक जगहों पर बेटियां बिना डर के काम कर रही हैं। बिहार की महिलाएं जंगलराज के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं। उन्होंने ठान लिया है कि जंगलराज की वापसी कभी नहीं होने देंगी। इसलिए जंगलराज वाले बिहार की महिलाओं से तरह-तरह के झूठे वादे कर रहे हैं। बिहार का विकास राजग ही कर सकता है। बिहार में राजग सरकार ही बहन-बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है।

एक्स हैंडल पर साझा की गई भाजपा की सूचना के अनुसार, केंद्रीयमंत्री शाह दोपहर सवा 12ः15 बजे पश्चिमी चंपारण में बेतिया के रामनगर के खैरवांटोला मैदान, 45 मिनट बाद मोतिहारी के जिला स्कूल ग्राउंड और अपराह्न तीन बजे मधुबनी के बेनीपट्टी के लीलाधर उच्च विद्यालय में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह ने भी गत दिवस एक जनसभा में कहा कि चंपारण जिले ने जंगलराज को नजदीक से देखा है। अपहरण, फिरौती, खून सहित कई प्रकार की आपराधिक घटनाओं से बिहार की भूमि लहूलुहान रही है। वही जंगलराज कपड़े, भेष और चेहरा बदलकर वापस आ रहा है। इसे रोकने का काम आप लोगों को करना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0