सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत बेंगलुरु में 8-9 नवंबर को विशेष व्याख्यान श्रृंखला में रखेंगे अपना वक्तव्य

06 Nov 2025 19:39:00
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यक्रम का पोस्टर


नई दिल्ली, 06 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 साल पूरे होने के मौके पर संवाद के तहत बंगलुरू में 8 और 9 नवंबर को सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत एक विशेष व्याख्यान श्रृंखला में अपना वक्तव्य रखेंगे। संघ ने अपने 100वें वर्ष में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, नीति निर्माताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ अपना संवाद जारी रखा है। इसी केे तहत दूसरा व्याख्यान शनिवार और रविवार( 8 और 9 नवंबर) कोबेंगलुरुके बनशंकरी में होसाकेरेहल्ली रिंग रोड स्थित पीईएस विश्वविद्यालय में आयोजित करने जा रहा है। इसमें सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत अपना वक्तव्य रखेंगे।

आरएसएस के प्रचार विभाग के मुताबिक यह कार्यक्रम केवल आमंत्रित अतिथियों के लिए खुला है और इसमें लगभग 1,200 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें मुख्यतः कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल के लोग शामिल हैं। शिक्षा, साहित्य, संस्कृति, कला, विज्ञान, प्रशासन, पत्रकारिता, खेल, उद्योग, समाज सेवा, अध्यात्म सहित समाज के लगभग सभी क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्तियों को इस व्याख्यान में आमंत्रित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी, 2 अक्टूबर 2025 को अपने सौ वर्ष पूरे कर लिए हैं और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। शताब्दी वर्ष के दौरान, देश भर में विजयादशमी समारोह, युवा सम्मेलन, घर-घर संपर्क, हिंदू सम्मेलन, सामाजिक सद्भाव समावेश और प्रमुख नागरिकों के साथ विचार-विमर्श जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0