राहुल गांधी अब मानसिक रूप से असंतुलित हो चुके हैं : हिमंत बिस्वा सरमा

06 Nov 2025 17:02:01
हेमंत बिस्वा सरमा


कटिहार, 06 नवम्बर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवम्बर को कटिहार में चुनाव होना है। जिले में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक पारा भी तेजी से चढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को कटिहार जिले के बरारी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी विजय सिंह निषाद के समर्थन में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। असम के मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में एसआईआर, राम मंदिर, बांग्लादेशी घुसपैठिया, बिहार में जंगल राज जैसे कई मुद्दों को लेकर राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि “इस बार बिहार में नरेंद्र मोदी की सोच और नीतीश कुमार के अनुभव की डबल इंजन सरकार बनने जा रही है। बिहार के गांव-गांव में विकास की लहर नहीं, मोदी-नीतीश की सुनामी बह रही है। जनता अब वादों पर नहीं, काम पर वोट दे रही है।”

उन्होंने कांग्रेस और महागठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “राहुल गांधी अब मानसिक रूप से असंतुलित हो चुके हैं। जो व्यक्ति अपने ही देश की सेना पर सवाल उठाए, वह देशभक्ति की बात कैसे कर सकता है। ऐसे लोगों को जनता अब जवाब देने के मूड में है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने केंद्र से बिहार के लिए अभूतपूर्व विकास योजनाएं दी हैं — सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है। “प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ शासन चलाया है, वैसा उदाहरण देश में कहीं और नहीं मिलता।”

सभा के दौरान एनडीए प्रत्याशी विजय सिंह निषाद ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बरारी की जनता का स्नेह और विश्वास उनका सबसे बड़ा बल है। उन्होंने कहा कि बरारी को शिक्षा, कृषि और उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की उनकी प्राथमिकता रहेगी।

सभा में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। भीड़ “जय मोदी, जय नीतीश” और “विकास ही विकल्प है” के नारों से गूंज उठी। जनसभा में स्थानीय भाजपा, जदयू और लोजपा (रा) के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

अंत में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि “14 नवंबर को ईवीएम का हर बटन विकास की दिशा तय करेगा। बिहार को फिर से स्थिर, सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए एनडीए प्रत्याशी को वोट दें।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Powered By Sangraha 9.0