पैरा तीरंदाज शीतल देवी एशिया कप स्टेज-3 के लिए एबल-बॉडी जूनियर टीम में चयनित

06 Nov 2025 16:58:01
पैरा तीरंदाज शीतल देवी


नई दिल्ली, 6 नवंबर (हि.स.)। भारत की स्टार पैरा तीरंदाज शीतल देवी ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उन्हें आगामी एशिया कप 2025 स्टेज-3 (एबल-बॉडी जूनियर वर्ग) के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। यह प्रतियोगिता सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित की जाएगी।

18 वर्षीय शीतल देवी ने इस वर्ष पेरिस पैरालंपिक 2024 में मिश्रित टीम कम्पाउंड स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। एशिया कप जूनियर चयन ट्रायल्स में उन्होंने तीसरा स्थान हासिल कर भारतीय टीम में जगह बनाई।

यह पहली बार है जब किसी पैरा-एथलीट को एबल-बॉडी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है।

अपने चयन पर खुशी जाहिर करते हुए शीतल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “जब मैंने प्रतिस्पर्धा करना शुरू किया था, मेरा एक छोटा-सा सपना था – एक दिन एबल-बॉडी खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का। शुरू में मैं सफल नहीं हुई, लेकिन हर असफलता से सीखती रही। आज वह सपना एक कदम और करीब आ गया है। जूनियर एशिया कप ट्रायल्स में मैंने तीसरा स्थान प्राप्त किया और अब एबल कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करूंगी।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0