उपराष्ट्रपति ने राजिंदर गुप्ता और सत पॉल शर्मा को राज्यसभा सदस्य के रूप में दिलाई शपथ

06 Nov 2025 17:07:01
राज्य सभा सभापति सीपी राधाकृष्णन ने सांसद सतपाल शर्मा को दिलाई शपथ


शपथ के बाद सांसद राजिंदर गुप्ता


नई दिल्ली, 6 नवंबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति सी.पी. राधाकृष्णन ने गुरुवार को संसद भवन में दो नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई।

सबसे पहले पंजाब से आम आदमी पार्टी के राजिंदर गुप्ता को राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। इसके साथ उन्होंने भाजपा के सत पॉल शर्मा को राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य के रूप में शपथ दिलाई।

केंद्रीय मंत्री जे. पी. नड्डा और डॉ. जितेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0