यूक्रेन की अदालत ने रूसी सैनिक को युद्धबंदी की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई

06 Nov 2025 21:37:00

रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार किसी रूसी सैनिक को यूक्रेन ने युद्ध अपराध के तहत दोषी ठहराया

जापोरिज्झिया (यूक्रेन), 06 नवंबर (हि.स.)। यूक्रेन की एक अदालत ने गुरुवार को एक रूसी सैनिक को यूक्रेनी युद्धबंदी की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद पहली बार है जब किसी रूसी सैनिक को ऐसे अपराध में दोषी ठहराकर सजा दी गई है।

दक्षिणपूर्वी शहर जापोरिज़्झिया की अदालत ने 27 वर्षीय रूसी सैनिक दिमित्री कुराशोव को जनवरी 2024 में यूक्रेनी सैनिक विताली होदनियुक की हत्या के आरोप में दोषी पाया। अदालत के अनुसार, कुराशोव ने उस समय गोली मारी थी जब होदनियुक ने आत्मसमर्पण कर दिया था और उनका बंकर रूसी बलों के कब्जे में आ गया था।

यूक्रेनी सेना ने घटना के कुछ समय बाद ही कुराशोव और अन्य रूसी सैनिकों को बंदी बना लिया था। मुकदमे के दौरान कुराशोव ने पहले अपराध स्वीकार किया, लेकिन बाद में पत्रकारों से कहा कि वह निर्दोष है और उसे कैदी अदला-बदली (प्रिजनर स्वैप) में रिहा किए जाने की उम्मीद है।

इस मामले का फैसला यूक्रेन के लिए प्रतीकात्मक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यूक्रेन का दावा है कि रूसी सैनिकों ने सैकड़ों यूक्रेनी युद्धबंदियों को मार डाला है, लेकिन ज्यादातर आरोपियों तक उसकी पहुंच नहीं होती।

यूक्रेन के महान्यायवादी कार्यालय ने बताया कि 2022 में रूस के पूर्ण पैमाने पर हमले के बाद से अब तक 322 यूक्रेनी सैनिकों की हत्या के मामलों में जांच चल रही है, जिन्होंने बिना शर्त आत्मसमर्पण किया था।

अधिकारियों के अनुसार, कुराशोव पहले चोरी के अपराध में जेल की सजा काट रहा था और उसने जल्दी रिहाई पाने के लिए रूसी सेना की “स्टॉर्म वी” नामक हमला इकाई में शामिल होने का फैसला किया था।

अदालत में अंतिम सुनवाई के दौरान कुराशोव ने अपने “आखिरी शब्द” नहीं बोले। फैसले से पहले वह चुपचाप हाथ बांधे खड़ा रहा। उसने पत्रकारों के सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया, लेकिन जब उससे पूछा गया कि क्या उसे कैदी अदला-बदली के जरिए रिहाई की उम्मीद है, तो उसने हल्की मुस्कान दी।

अभियोजन पक्ष ने अदालत से आजीवन कारावास की सजा की मांग की थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। यह फैसला रूस-यूक्रेन युद्ध में युद्ध अपराधों के लिए जवाबदेही तय करने की दिशा में यूक्रेन का अब तक का सबसे ठोस कदम माना जा रहा है।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0