कश्मीर आज नए दौर की ओर, विकास जमीन पर दिखाई दे रहा : केन्द्रीय मंत्री शेखावत

06 Nov 2025 19:38:01
कश्मीर आज नए दौर की ओर, विकास जमीन पर दिखाई दे रहा : केन्द्रीय मंत्री शेखावत


श्रीनगर, 06 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गुरुवार काे कहा कि कश्मीर आज नए दौर की ओर बढ़ रहा है, जहां विकास केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं, बल्कि जमीन पर दिखाई दे रहा है। श्रीनगर के केआईसीसी में गुरुवार को आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में उन्होंने कहा कि सम्मान, समान अवसर और आत्मगौरव से भरे भविष्य की राह पर बढ़ता कश्मीर अब नए भारत की पहचान बन रहा है।

अपने उद्बोधन में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि कश्मीर की पहचान कभी नकारात्मक घटनाओं की वजह से होती थी, लेकिन अब वह पहचान पूरी तरह बदल चुकी है। घाटी में लाखों पर्यटकों की वापसी इसका प्रमाण है। उन्होंने बताया कि भारत की जीडीपी में पर्यटन क्षेत्र का योगदान वर्तमान में 5.6 प्रतिशत है, जिसे वर्ष 2047 तक 10 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व प्रगति की है। लाखों किलोमीटर सड़कें, रेललाइनें और नए हवाई अड्डे बन रहे हैं। कश्मीर तक ट्रेन पहुंच चुकी है और पर्यटन के नए द्वार खुल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर, आने वाले 20 वर्षों में भारत में पर्यटन की वृद्धि दर 20 प्रतिशत पहुचती है तो इसका सबसे बड़ा लाभ कश्मीर के लोगों को मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री ने पहलगाम की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह कश्मीर ने एकजुट होकर हिंसा का विरोध किया, वह नए कश्मीर की झलक थी। इसी का नतीजा है कि आज फिर कश्मीर वही उत्साह देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि आज का युवा इंस्टाग्राम रील देखकर अपनी यात्रा तय करता है और कश्मीर में ऐसा बहुत कुछ है, जो उसे आकर्षित कर सकता है, चाहे वह आध्यात्मिक पर्यटन हो, बौद्ध और शैव कालखंड के अवशेष हों या ग्रामीण होमस्टे का अनुभव हो। शेखावत ने कहा कि पर्यटन अधिकाधिक रोजगार सृजित करने वाला महत्‍वपूर्ण क्षेत्र है और इसमें निवेश किया गया एक करोड़ रुपये कई गुना प्रभाव से रोजगार पैदा करता है। शेखावत ने कहा कि 2047 तक पर्यटन कृषि और एमएसएमई के बाद सबसे बड़ा रोजगार सृजन करने वाला क्षेत्र बन जाएगा।

आने वाले समय में नए स्‍थानों से होगी कश्‍मीर की पहचान

शेखावत ने कहा कि केंद्र, राज्य सरकार और विश्व बैंक मिलकर नए पर्यटन स्थलों के विकास पर काम कर रहे हैं, जिसकी वजह से आने वाले समय में कश्मीर की पहचान केवल गुलमर्ग और पहलगाम तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि नए स्थानों से भी होगी, जो युवाओं के लिए रोजगार और अवसर दोनों लेकर आएंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे कश्मीर के पर्यटन को स्थायी (सस्टेनेबल) और विकेन्द्रीकृत बनाने की जिम्मेदारी लें।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज भारत जिस तरह आगे बढ़ रहा है, उससे आने वाले कुछ वर्षों में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बनने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्‍होंने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने सार्थक प्रयास किए हैं, उसके चलते कुछ ही वर्षों में देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। उन्‍होंने कहा कि जब कोई देश इस दिशा में आगे बढ़ता है तो उसमें सबसे बड़ी जिम्‍मेदारी या तो शिक्षण संस्थानों की होती है या उस शिक्षण संस्थान द्वारा सृजित यूथ की होती है। उन्होंने भरोसा जताया कि इसी के परिणाम स्वरूप भारत विश्व पटल पर अपनी उपस्थिति को मजबूत करता जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Powered By Sangraha 9.0