
नई दिल्ली, 6 नवंबर (हि.स.)। जेएसडब्ल्यू-जीएमआर समूह के स्वामित्व वाली दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के मेगा ऑक्शन से पहले अपनी प्रमुख खिलाड़ियों की रिटेंशन सूची की घोषणा कर दी है। तीन बार की फाइनलिस्ट रही टीम ने जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, मरिजान काप, एनेबेल सदरलैंड और निकी प्रसाद को बरकरार रखने का फैसला किया है।
जेमिमा और शेफाली हाल ही में भारत की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रही हैं और उन्होंने सेमीफाइनल तथा फाइनल में अहम योगदान देकर टीम इंडिया की जीत में बड़ा रोल निभाया।
टीम प्रबंधन का कहना है कि यह फैसला टीम की निरंतरता और संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है ताकि नई नीलामी चक्र में टीम और मजबूत होकर उतरे।
दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने कहा, “ऐसे सफल और एकजुट समूह से खिलाड़ियों को रिलीज करना हमेशा कठिन होता है, लेकिन मेगा ऑक्शन की यही चुनौती है। हम अपनी रिटेंशन सूची से बेहद संतुष्ट हैं। जेमिमा, शेफाली, मरिज़ान, एनेबेल और निकी हमारे लिए एक मज़बूत कोर तैयार करती हैं। उम्मीद है कि इस बार हम एक कदम आगे बढ़कर खिताब जीतेंगे।”
दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन और सह-मालिक किरण कुमार ग्रांधी ने कहा, “डब्ल्यूपीएल महिला क्रिकेट के लिए एक अद्भुत यात्रा रही है। हमारी टीम ने पहले तीन सीजनों में शानदार प्रदर्शन किया और लगातार फाइनल तक पहुंची। नया चक्र हमारे लिए नए अवसर लेकर आ रहा है। हम अपने मौजूदा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को और निखारते हुए एक मज़बूत टीम बनाएंगे।”
टीम के मुख्य कोच जोनाथन बैटी ने कहा, “पिछले तीन सीज़नों में टीम ने बेहतरीन क्रिकेट खेला और एक परिवार की तरह साथ रही। खिलाड़ियों को रिलीज़ करना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन यही इस लीग की वास्तविकता है। हम अपने रिटेंड खिलाड़ियों से बेहद खुश हैं और अब हमारा ध्यान बाकी टीम को इनके इर्द-गिर्द तैयार करने पर रहेगा।”
महिला प्रीमियर लीग 2026 का मेगा ऑक्शन नवंबर 2025 के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि दिल्ली कैपिटल्स अब तक लीग के हर सीजन में फाइनल तक पहुंचने वाली एकमात्र टीम है।
रिटेन खिलाड़ी:
जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, मरिजान कैप, एनेबेल सदरलैंड, निकी प्रसाद
रिलीज्ड खिलाड़ी:
मेग लैनिंग, स्नेहा दीप्थी, ऐलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेस जोनासन, मिन्नू मणि, एन चरनी, शिखा पांडे, नंदिनी कश्यप, सारा ब्राइस, तानिया भाटिया, राधा यादव, तितास साधु।
उपलब्ध स्लॉट्स: 13
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे