युवा मतदाताओं काे चुनाव आयोग कर रहा प्रेरित,पहली बार मतदान करने वालाें काे प्रशस्ति पत्र

06 Nov 2025 11:50:01
युवा काे सममानित करते आयाेग के अधिकारी


पटना, 6 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 121 सीटों पर गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है जो शाम 6 बजे तक चलेगा। सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सुबह सुबह अपने बूथ पर पहुंच रहे हैं और मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस बार के मतदान काे चुनाव आयाेग ने युवाओं के लिए खास बना दिया है। मतदान केंद्रों पर उन युवा मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने पहली बार मतदान किया है। मतदान केंद्रों पर पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है।

चुनाव आयोग की इस पहल का उद्देश्य युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ाना है। मतदान केंद्रों पर जैसे ही कोई नया मतदाता वोट डालता है, उसे मौके पर ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से युवाओं में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति रुचि और गर्व की भावना बढ़ेगी। साथ ही, इससे अधिक से अधिक युवा आने वाले चुनावों में मतदान के लिए प्रेरित होंगे।

112 महाराजगंज के बूथ संख्या 108 पर भी इस अभियान को चलाया गया। सीवान जिले के महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में युवा मतदाता की क्षेणी में पहली बार मतदान करने वाली तन्या कुमारी को भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए इस भागीदारी और सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया, जिसके बाद उन्होंने युवाओं से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में अपने अपने मतदान केंद्र पर पहुंचें और मत का प्रयोग करें।

कई मतदाताओं ने कहा कि सम्मानित होने से उन्हें गर्व महसूस हो रहा है और वे आगे भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित हुए हैं। राज्यभर में चल रही यह पहल बिहार में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत की जा रही है, जिसका मकसद अधिक से अधिक लोगों को लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल करना है।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

Powered By Sangraha 9.0