चंडीगढ़, 6 नवंबर (हि.स.)। यमुनानगर में गुरुवार सुबह बस की चपेट में आने से छह छात्राएं घायल हो गई। हादसा बस में चढ़ते समय हुआ, जब छात्राएं स्कूल जाने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी। एक छात्रा के पेट पर पहिया चढ़ गया, जिससे उसे गहरी चोटें आई हैं जबकि अन्य छात्राओं के भी हाथ-पैर में चोटें आई हैं।
जीएमआईटी कॉलेज की बीटेक थर्ड सेमेस्टर की छात्रा अर्चिता ने बताया कि प्रतापनगर बस अड्डे पर सुबह करीब साढ़े 7 बजे बस के इंतजार में खड़ी थीं। रोडवेज की बस आई, जिसमें आगे के दरवाजे से सभी चढ़ने लगे। इसी दौरान ड्राइवर ने अचानक से बस चला दी, जिसमें 8 से 10 छात्राएं नीचे गिर गईं और बस का पिछला टायर ऊपर चढ़ गया।
यमुनानगर के प्रतापनगर बस स्टैंड पर काफी छात्र सामान्य की भांति स्कूल-कॉलेज जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच पांवटा साहिब से दिल्ली जाने वाली बस पहुंची। बस अभी पूरी तरह रुकी नहीं थी कि छात्र बस में चढ़ने के लिए लपक लिए। बस ने जैसे ही टर्न लिया, अचानक धक्का लगा और छात्राएं नीचे गिरीं। इस हादसे में छह छात्राएं बस की चपेट में आई हैं।
इनमें गांव कुटीपुर की आरती, प्रताप नगर की अर्चिता, टिब्बी की रहने वाली मुस्कान, बहादुरपुर की निवासी संजना और प्रतापनगर की रहने वाली अंजलि व अमनदीप शामिल हैं। घायलों को पहले प्रतापनगर के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद यमुनानगर सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां से अर्चिता और संजना के परिजन उन्हें प्राइवेट अस्पताल ले गए। घायलों में आरती, अंजलि व अर्चिता को ज्यादा चोटें आई हैं। आरती के पेट के ऊपर से पहिया निकल गया।
घटना के बाद छात्रों ने बस अड्डे पर हंगामा शुरू कर दिया है। दूसरे स्टेशनों से आने वाली सभी बसों को यमुनानगर जाने से रोक दिया गया। पुलिस ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को समझाने की कोशिश की। हादसे के बाद यमुनानगर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा