भुवनेश्वर में आज से भारतीय सड़क कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन

07 Nov 2025 06:52:01

भुवनेश्वर, 07 नवंबर (हि.स.)। भारतीय सड़क कांग्रेस का 84वां वार्षिक अधिवेशन आज भुवनेश्वर के जनता मैदान में प्रारंभ होगा। यह 10 नवंबर तक चलेगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्गमंत्री नितिन गडकरी और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी संयुक्त रूप से इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

चार दिवसीय इस सम्मेलन में देश-विदेश से 3,500 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे, जिनमें सड़क अभियंता, नीति-निर्माता, शोधकर्ता, उद्योग विशेषज्ञ और शिक्षाविद शामिल हैं। यह मंच सड़क एवं राजमार्ग अवसंरचना के विकास से जुड़ी चुनौतियों और तकनीकी प्रगति पर विचार-विमर्श के लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।

इस वर्ष के अधिवेशन का मुख्य विषय “राजमार्ग प्रौद्योगिकी और नीति में प्रमुख प्रगति” निर्धारित किया गया है, जिसके तहत भारत की सड़क अवसंरचना के भविष्य को दिशा देने वाली नवाचार तकनीकों और नीतिगत सुधारों पर चर्चा की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो

Powered By Sangraha 9.0