
ढाका, 07 नवंबर (हि.स.)। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने पूर्व महिला टीम कप्तान जहांआरा आलम के उन यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच शुरू कर दी है, जो उन्होंने बीसीबी के वर्तमान और पूर्व अधिकारियों पर लगाए थे।
बांग्लादेश की 32 वर्षीय तेज गेंदबाज जहांआरा ने हाल ही में एक यूट्यूब इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि बीसीबी के वर्तमान और पूर्व अधिकारी, जिनमें उस समय के चयनकर्ता और मैनेजर मंजुरुल इस्लाम भी शामिल हैं, ने 2022 महिला विश्व कप (दक्षिण अफ्रीका) के दौरान उनके साथ अनुचित व्यवहार किया। जहांआरा ने दावा किया था कि मंजुरुल इस्लाम ने “प्रोत्साहन देने के बहाने महिला खिलाड़ियों को गले लगाने या अपनी छाती से दबाने” जैसी हरकतें कीं। उन्होंने कहा कि यह व्यवहार कई खिलाड़ियों के साथ हुआ था।
वर्तमान में चीन में मौजूद मंजुरुल इस्लाम ने इन आरोपों को “बेबुनियाद” बताया। उन्होंने कहा, “यह सब झूठ है। आप टीम की दूसरी लड़कियों से पूछ सकते हैं।”
46 वर्षीय मंजुरुल 1999 से 2004 के बीच बांग्लादेश के लिए 12 टेस्ट और 34 वनडे खेले थे और बाद में कोचिंग और मैनेजमेंट की भूमिकाओं में सक्रिय रहे।
जहांआरा आलम ने अपने करियर में 48 वनडे और 60 टी20 विकेट लिए हैं और देश के लिए 135 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पहले भी बोर्ड को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बीसीबी ने कहा है कि इस मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है, जो 15 कार्यदिवसों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा, “हम एक सुरक्षित, सम्मानजनक और पेशेवर माहौल बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
बीसीबी उपाध्यक्ष शखावत हुसैन ने कहा, “यह गंभीर मामला है, इसलिए इसकी गहन जांच जरूरी है।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे