डीएमके कार्यालय, अरुण विजय और खुशबू के घरों सहित 7 जगह पर बम रखने की धमकी, जांच में नहीं मिला विस्फोटक

07 Nov 2025 13:06:01
अन्ना अरिवालयम, अरुण विजय और खुशबू के घर समेत 7 जगहों पर बम की धमकी! चेन्नई में तनाव


चेन्नई, 7 नवंबर (हि.स.)। देशभर के राजनीतिक दलों के नेताओं, फिल्मी हस्तियों, स्कूलों, विमानों और हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकियाँ मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब चेन्नई के डीजीपी कार्यालय को डीएमके कार्यालय, अभिनेता और अभिनेत्री सहित सात जगहों पर बम रखने की धमकीभरा ईमेल आज सुबह मिला। इसके बाद पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया और सभी जगह गहन तलाशी ली, लेकिन उसे नकली बम मिले। इसके अलावा कहीं कोई विस्फोटक नहीं मिला।

पुलिस के अनुसार ईमेल में लिखा था, गिंडी स्थित गवर्नर पैलेस, डीएमके कार्यालय अन्ना अरिवलयम, संथोम स्थित अभिनेत्री खुशबू के घर, मंधाई वेल स्थित अभिनेता एसवी शेखर के घर और नुंगमबक्कम स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय समेत 7 जगहों पर बम रखे गए हैं। बम की धमकी के बाद पुलिस ने आज बम निरोधक दस्तों और खोजी कुत्तों के साथ चेन्नई के एकट्टुथंगल स्थित फिल्म अभिनेता अरुण विजय के घर की गहन तलाशी ली। निरीक्षण में पाया गया कि यह धमकी झूठी है। विजय कुमार के बेटे अरुण विजय अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ एकट्टुथंगल स्थित एक घर में रहते हैं। आज सुबह ही डीजीपी कार्यालय को एक ईमेल मिला, जिसमें बताया गया था कि उनके घर में बम है। इसी तरह, पुलिस को अन्ना अरिवालयम और अभिनेत्री खुशबू के घर समेत सात जगहों पर बम की धमकी के मेल आए हैं। जाँच में पता चला कि वहां मिले बम नकली थे।

साइबर क्राइम पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। हाल ही में खबरें आईं थीं कि थिएटर और फिल्म अभिनेता एस.वी. शेखर के घर, मुख्यमंत्री स्टालिन के घर, अभिनेत्री स्वर्णमाल्या के घर, त्रिशा के घर, विजय के घर, तवेका के कार्यालय और गवर्नर पैलेस समेत कई जगहों पर बम रखने की धमकी दी गई थी। थिएटर और फिल्म अभिनेता एसवी. शेखर के घर को 7 से ज़्यादा बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

Powered By Sangraha 9.0