गुजरात के कच्छ में उपमुख्यमंत्री संघवी ने की खटिया बैठक, सीमावर्ती गाँवों के ग्रामीणों की देशभक्ति की सराहना की

07 Nov 2025 12:36:01
કચ્છના કપુરાશીમાં નાયબ મુખ્યમંત્રી હર્ષ સંઘવીની ખાટલા સભા, સરહદી ગામોના રાષ્ટ્રપ્રેમને બિરદાવ્યો


કચ્છના કપુરાશીમાં નાયબ મુખ્યમંત્રી હર્ષ સંઘવીની ખાટલા સભા, સરહદી ગામોના રાષ્ટ્રપ્રેમને બિરદાવ્યો


કચ્છના કપુરાશીમાં નાયબ મુખ્યમંત્રી હર્ષ સંઘવીની ખાટલા સભા, સરહદી ગામોના રાષ્ટ્રપ્રેમને બિરદાવ્યો


કચ્છના કપુરાશીમાં નાયબ મુખ્યમંત્રી હર્ષ સંઘવીની ખાટલા સભા, સરહદી ગામોના રાષ્ટ્રપ્રેમને બિરદાવ્યો


- कपूराशी समेत कच्छ के कई गाँवों ने निभाई है 'सीमा प्रहरी' की भूमिका

- अगर किसी ने सरकारी ज़मीन पर धार्मिक इमारत बनाई गई, तो उस पर बुलडोजर चलाया जाएगा : उपमुख्यमंत्री भुज, 07 नवंबर (हि.स.) | गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती के गाँवों का सीमा निरीक्षण करने, सामाजिक-आर्थिक स्थिति और आवास सहित विभिन्न मुद्दों से अवगत होने के अंतर्गत सरकार आपके द्वार के आदर्श वाक्य को क्रियान्वित करने के लिए कच्छ दौरे पर हैं।

इस यात्रा के दौरान गुरुवार रात्रि को उन्होंने कच्छ के लखपत तहसिल के कपूराशी गाँव में कपूराशी और कोरियानी ग्रामीणों से बातचीत की और खटिया बेठक में भाग लिया।

कपूराशी गाँव में आयोजित खटिया बैठक को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता के कारण कच्छ जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित ये गाँव लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से कच्छ की स्थिति बदली है और लोगों के जीवन में सामाजिक-आर्थिक बदलाव आए हैं।

संघवी ने कहा कि सीमावर्ती गाँवों का विकास कैसे किया जाए, इस उद्देश्य से 30 से अधिक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सीमावर्ती गाँवों में बैठकें और चर्चाएँ आयोजित की हैं और नागरिकों की समस्याओं से अवगत हुए हैं। उन्होंने कपूराशी में ग्रामीणों के साथ रात्रि बैठक, प्रवास और बातचीत को एक महत्वपूर्ण अवसर बताया।

सीमावर्ती गाँवों के नागरिकों की देशभक्ति की सराहना करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीणों के सतर्क रवैये के कारण समय-समय पर सीमा पार से घुसपैठ को रोकने में बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि कपूराशी सहित कच्छ के कई गाँवों ने 'सीमा प्रहरी' की भूमिका निभाई है।

संघवी ने ग्रामीणों से सीमा पार से घुसपैठ और सरकारी भूमि पर दबाव के बारे में प्रशासन को सूचित करने का अनुरोध किया। क्योंकि अगर गाँव जागरूक रहे तो नशाखोरी, असामाजिक गतिविधियाँ, सरकारी ज़मीन पर धार्मिक दबाव जैसी कई गतिविधियों को रोका जा सकता है।

उपमुख्यमंत्री का कपूराशी गाँव में ढोल-नगाड़ों और पगड़ियों के साथ स्वागत किया गया और ग्रामीणों ने कच्छी पगड़ियाँ पहनाकर उनका स्वागत किया।

उन्होंने गाँव के बुजुर्गों और युवाओं के साथ खुलकर बातचीत की और गाँव की समस्याओं, सामाजिक-आर्थिक और भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा, मुझे कपूराशी में इन सच्चे देशभक्तों के साथ होने पर गर्व है।उन्होंने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि अगर कहीं भी सरकारी ज़मीन पर धार्मिक या अन्य किसी बात के बेजा दबाव डाला गया, तो उस पर बुलडोज़र चला दिया जाएगा।

इस अवसर पर सांसद विनोद चावड़ा, अबडासा विधायक प्रद्युम्नसिंह जडेजा, गुजरात सीआईडी ​​क्राइम के महानिदेशक के.एल.राव, कच्छ बॉर्डर रेंज के आईजी चिराग कोर्डिया, कच्छ कलेक्टर आनंद पटेल जैसे वरिष्ठ अधिकारी, साथ ही अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।____________

हिन्दुस्थान समाचार / हर्ष शाह

Powered By Sangraha 9.0