दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचीं सीतारमण ने टाटा सेमीकंडक्टर प्लांट का दौरा किया

07 Nov 2025 17:59:00
टाटा समूह के सेमीकंडक्टर संयंत्र का दौरा करते वित्‍त मंत्री सीतारमण


स्टार्टअप्स और उद्यमियों के साथ संवाद करते वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण


नई दिल्‍ली, 07 नवंबर (हि.स)। दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार सुबह गुवाहाटी पहुंचीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टाटा समूह के 27 हजार करोड़ रुपये के सेमीकंडक्टर संयंत्र का दौरा किया। इसे असम के मोरीगांव जिले में स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने राज्य के विभिन्न स्थानों पर कई परियोजनाओं का भी अनावरण किया।

सीतारमण ने असम के अपने दौरे की शुरुआत मोरीगांव जिले के जगीरोड स्थित टाटा समूह की आगामी सेमीकंडक्टर सुविधा का निरीक्षण करके की। यह 27 हजार करोड़ रुपये के निवेश वाली एक ऐतिहासिक परियोजना है, जिसका उद्देश्य भारत की सेमीकंडक्टर विनिर्माण महत्वाकांक्षाओं को बढ़ावा देना है। इस परियोजना ने पूर्वोत्तर को भारत के उभरते सिलिकॉन मानचित्र पर मजबूती से स्थापित कर दिया है। आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट इकाई इस क्षेत्र में सबसे महत्वाकांक्षी उच्च-प्रौद्योगिकी निवेशों में से एक है और भारत के सेमीकंडक्टर मिशन में एक बड़ी उपलब्धि है।

वित्त मंत्री का असम दौरा ऐसे समय में हो रह है, जब केंद्र सरकार वैश्विक कमी और बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य के बीच घरेलू चिप निर्माण का विस्तार करने, आयात पर निर्भरता कम करने और एक मज़बूत सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला बनाने के प्रयासों में तेजी ला रही है। सीतारमण ने असम के मोरीगांव जिले के जगीरोड में छात्रों, स्टार्टअप्स और उद्यमियों के साथ संवाद 'एंटरप्राइज असम-विकसित भारत 2047' में भाग लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0