आईएफएफआई 2025 में पहली बार होगा एआई का पदार्पण, नवाचार और समावेशिता का होगा संगम: डॉ. मुरुगन

07 Nov 2025 18:21:00
प्रेसवार्ता को संबोधित करते डॉ एल मुरुगन


नई दिल्ली, 7 नवंबर (हि.स.)। गोवा में 20 से 28 नवम्बर 2025 तक आयोजित होने वाले 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पहली बार सिनेमा जगत में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) के आधार पर बनाई गईं कुछ लघु फिल्में दिखायीं जाएंगी। इस बार मशहूर फिल्म अभिनेता रजनीकांत के सिनेमा जगतमें बतौर नायक अभिनय के 50 साल पूरे होने और बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम करने वाली शोले फिल्म के स्वर्णिम 50 वर्ष पूरे होने के मौके को खास तरीके से मनाया जाएगा।

रचनात्मकता एवं तकनीक की थीम पर आधारित इस भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की शुरूआत पणजी में एक रंगारंग कार्निवल परेड के साथ होगी जिसमें अनेक प्रोडक्शन हाउस, राज्य सरकारें और सूचना प्रसारण मंत्रालय एवं अनेक सरकारी विभागों की शिरकत होगी।

यहां राष्ट्रीय मीडिया केन्द्र में फिल्म महोत्सव की तैयारियों एवं योजनाओं की जानकारी देने के लिएआयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में केन्द्र सरकार में सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कहा कि 56वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफ एफ आई 2025) नवाचार, समावेशिता और रचनात्मक उत्कृष्टता का उत्सव होगा। यह महोत्सव महिला फिल्मकारों, उभरती प्रतिभाओं और सिनेमा में नए विचारों को एक वैश्विक मंच प्रदान करेगा।

डॉ. मुरुगन ने घोषणा की कि ओटीटी अवार्ड्स का आयोजन इस वर्ष भी जारी रहेगा, जिससे वेब और स्ट्रीमिंग सामग्री में उत्कृष्टता को मान्यता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आई एफ एफ आई उभरते प्रतिभाओं को निरंतर सहयोग देता रहा है, विशेष रूप से स्क्रीनराइटिंग, प्रोडक्शन डिज़ाइन और साउंड डिज़ाइन जैसे क्षेत्रों में नए लोगों का सहयोग करता रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि एंटी-पायरेसी कानूनों को सशक्त बनाने और फिल्म प्रमाणन प्रक्रिया को सरल करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा जल्द ही आरंभ किया जाने वाला “एक भारत श्रेष्ठ भारत” प्रमाणपत्र बहुभाषी फिल्मों के लिए भारत की सांस्कृतिक एकता को और सशक्त करेगा।

इस मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने कहा कि भारतीय सिनेमा आज वैश्विक मंच पर मजबूत पहचान बना रहा है। हाल के समय में भारतीय फिल्मों ने ऑस्ट्रेलियाई बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष आईएफ एफ आईमें जापान, स्पेन और ऑस्ट्रेलिया नए सहयोग और साझीदारी लेकर आएंगे। एक भव्य कार्निवल परेड, जिसमें प्रोडक्शन हाउस, विभिन्न राज्य और सांस्कृतिक दल शामिल होंगे, महोत्सव में उत्साह का रंग भर देगी। साथ ही, बड़ा और सशक्त फिल्म बाज़ार अंतरराष्ट्रीय सह-निर्माण को नई गति देगा।

उन्होंने कहा कि जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मनोरंजन उद्योग को तेजी से बदल रहा है, परंतु इसे रचनात्मक उपकरण के रूप में अपनाना चाहिए जो कहानी कहने की कला के भविष्य को आकार देगा। इस फिल्म महोत्सव में एआई की मदद से बनायीं गयीं कुछ लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह पहली बार है कि फिल्म महोत्सव में एआई का पदार्पण हो रहा है।

फेस्टिवल डायरेक्टर शेखर कपूर ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म निर्माण और फिल्म देखने वाला देश है । देश में कथा कहने सुनने एवं मंचन की पुरानी परंपरा रही है। यह हमारे लोगों के कहानी प्रेम का उत्सव है। उन्होंने कहा कि कहानी कहने की कला संस्कृतियों के बीच समझ और शांति का सेतु बनाती है। उन्होंने फिल्म बाज़ार को एक ऐसा आंदोलन बताया जो तकनीक के माध्यम से युवा सृजकों को सशक्त बना रहा है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को एक रचनात्मक माध्यम के रूप में देखा जाना चाहिए, जो भारतीय कहानियों को वैश्विक दर्शकों तक पहुँचाने में सहायता करता है।

आईएफ एफ आई2025 में क्या क्या होगा खास

20 से 28 नवम्बर 2025 तक गोवा में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में अभिनेता रजनीकांत को सिनेमा में 50 वर्ष पूर्ण करने पर समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

इस वर्ष के महोत्सव में 81 देशों की 240 से अधिक फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें 13 विश्व प्रीमियर,5 अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर और 44 एशियाई प्रीमियर शामिल है।

इसके साथ महोत्सव में तीन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता वर्गों में 5 महाद्वीपों की 32 श्रेष्ठ फिल्में शामिल होंगी। इसमें विश्व के शीर्ष फिल्म महोत्सवों में पुरस्कृत फिल्मों का भारत में पहली बार प्रदर्शन होगा, जो वैश्विक सिनेमा के नवीनतम रुझानों से भारतीय दर्शकों को परिचित कराएगा।

आईएफ एफ आई2025 में कंट्री फोकस जापान है। इसमें जापानी सिनेमा के विशेष पैकेज, संस्थागत सहयोग और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ रहेंगी। इसके साथ पार्टनर कंट्री स्पेन और स्पॉटलाइट कंट्री ऑस्ट्रेलिया है।

कुल मिलाकर, महोत्सव में 15 प्रतिस्पर्धी और क्यूरेटेड खंड प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता, एक निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ पहली फीचर फिल्म, आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी मेडल, और विशेष खंड जैसे मैकाब्रे ड्रीम्स, डॉक्यू-मोंटाज, एक्सपेरिमेंटल फिल्म्स, यूनिसेफ और रिस्टोर्ड क्लासिक्स शामिल हैं।

आईएफएफआई 2025 शताब्दी मनाएगा और महान फिल्म निर्माताओं गुरु दत्त, राज खोसला, ऋत्विक घटक, पी. भानुमति, भूपेन हजारिका और सलिल चौधरी को उनकी उत्कृष्ट कृति का प्रदर्शन करके सम्मानित करेगा।

आईएफएफआई 2025 में सलिल चौधरी की मुसाफिर और ऋत्विक घटक की सुवर्णरेखा दिखाई जाएगी।

रजनीकांत की स्वर्ण जयंती

सुपरस्टार रजनीकांत को भी उनकी महान सिनेमाई यात्रा के 50 साल पूरे होने पर समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

भारतीय पैनोरमा और नए क्षितिज

भारतीय पैनोरमा 2025: 25 फीचर फिल्में, 20 गैर-फीचर फिल्में और 5 पहली फीचर फिल्में। ओपनिंग फिल्म (इंडियन पैनोरमा फीचर): अमरन (तमिल), राजकुमार पेरियासामी द्वारा निर्देशित।

गैर-फीचर फिल्म का उद्घाटन: काकोरी।

न्यू होराइजन्स: भारतीय पैनोरमा चयन के बाहर पांच विशेष रूप से क्यूरेट की गई फीचर फिल्में (विश्व, अंतर्राष्ट्रीय, एशियाई, या भारत प्रीमियर)।

महिलाएं, नवोदित आवाज़ें और उभरती प्रतिभा

सिनेमा में महिलाएं: महिलाओं द्वारा निर्देशित 50+ फिल्में; पहली फिल्म निर्माताओं की 50+ रचनाएं, समावेशिता और उभरती आवाजों पर महोत्सव के फोकस को दर्शाती हैं (अंतर्राष्ट्रीय अनुभाग)

भारतीय फीचर फिल्म के सर्वश्रेष्ठ डेब्यू निर्देशक: पांच चयनित पहली फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा; इस पुरस्कार में निर्देशक के लिए एक प्रमाण पत्र और 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है।

● सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार: पांच फाइनलिस्ट (30 सबमिशन में से चयनित) से, विजेता को एक प्रमाण पत्र और 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलता है, जिसे रचनाकारों और निर्माताओं के बीच साझा किया जाता है।

क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो (CMOT)

● CMOT ने 2025 में 799 प्रविष्टियां देखी हैं. चयनित प्रतिभागियों की संख्या 75 से बढ़कर 124 हो गई है, जिसमें इस वर्ष तीन नए शिल्पों सहित 13 फिल्म निर्माण शिल्प शामिल हैं। कार्यक्रम में शॉर्ट्सटीवी के सहयोग से 48 घंटे की फिल्म निर्माण चुनौती शामिल है।

वेव्स फिल्म बाजार

● वेव्स फिल्म बाजार (19वां संस्करण): स्क्रीनराइटर्स लैब, मार्केट स्क्रीनिंग, व्यूइंग रूम लाइब्रेरी, को-प्रोडक्शन मार्केट फीचर और डॉक्यूमेंट्री से 300 से अधिक फिल्म परियोजनाएं निर्माण, वितरण और बिक्री सहयोग के लिए प्रस्तुत की गईं; बाजार दक्षिण एशिया में एक प्रमुख फिल्म बाजार के रूप में विकसित हो रहा है।

● वेव्स फिल्म बाजार सह-निर्माण बाजार: इसमें 22 फीचर फिल्में और 5 वृत्तचित्र शामिल होंगे। 3 विजेताओं को कुल $ 20,000 का नकद अनुदान दिया जाता है (प्रथम पुरस्कार: सह-उत्पादन बाजार फ़ीचर - $10,000, दूसरा पुरस्कार: सह-उत्पादन बाजार फ़ीचर - $5,000। सह-उत्पादन बाजार वृत्तचित्र परियोजना के लिए विशेष नकद अनुदान- $5000।

● इस वर्ष के वेव्स फिल्म बाजार अनुशंसाओं (डब्ल्यूएफबीआर) अनुभाग में 22 फिल्मों को प्रदर्शित किया गया है, जिसमें 3 लघु कथा फिल्में, 3 मध्य-लंबाई वृत्तचित्र और 16 फिक्शन फीचर फिल्में शामिल हैं, जो 14 भाषाओं और 4 देशों का प्रतिनिधित्व करती हैं, और कई नवोदित निर्देशकों को उजागर करती हैं।

● नॉलेज सीरीज में पिचिंग सत्र, देश और राज्य शोकेस और उत्पादन और वितरण पर व्यावहारिक सत्र शामिल होंगे।

● डब्ल्यूएफबी मंडप और स्टॉल 7+ देशों के प्रतिनिधिमंडलों की मेजबानी करेंगे और 10+ भारतीय राज्यों के प्रोत्साहनों का प्रदर्शन करेंगे। पांच से अधिक प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों की विशेषता वाला एक समर्पित टेक पवेलियन प्रमुख उद्योग भागीदारों के सहयोग से वीएफएक्स, एनीमेशन, सीजीआई और अन्य फिल्म निर्माण प्रौद्योगिकियों में अत्याधुनिक नवाचारों का प्रदर्शन करेगा।

मार्केटप्लेस और सह-उत्पादन के अवसर : वेव्स फिल्म बाजार नेटवर्किंग इवेंट रचनात्मक और वित्तीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए फिल्म निर्माताओं, निर्माताओं, बिक्री एजेंटों, फेस्टिवल प्रोग्रामर और निवेशकों को एक साथ लाएगा।

मास्टरक्लास, पैनल और इंटरएक्टिव कार्यक्रम

● फिल्म प्रेमी कला अकादमी में 10 प्रारूपों में 21 मास्टरक्लास और पैनल चर्चा की उम्मीद कर सकते हैं, जिसमें विधु विनोद चोपड़ा, अनुपम खेर, क्रिस्टोफर चार्ल्स कॉर्बोल्ड ओबीई, बॉबी देओल, आमिर खान, रवि वर्मन, कुशबू सुंदर, सुहासिनी मणिरत्नम, पीट ड्रेपर और श्रीकर प्रसाद शामिल हैं। सत्र डिजिटल युग में संपादन और अभिनय से लेकर स्थिरता, थिएटर अभिनय, एआई और वीएफएक्स प्रौद्योगिकियों तक होंगे।

● नए पैनल शांति को बढ़ावा देने और फिल्म निर्माण की चुनौतियों को बढ़ावा देने में सिनेमा की भूमिका को संबोधित करेंगे। इन कन्वर्सेशन सत्रों में सभी उद्योगों के प्रसिद्ध कलाकार और फिल्म निर्माता शामिल होंगे। तकनीकी सत्रों में संपादन, छायांकन, वीएफएक्स और एसएफएक्स पर प्रकाश डाला जाएगा।

महोत्सव स्थल और पहुंच

● फिल्मों और कार्यक्रमों की मेजबानी पांच प्रमुख स्थानों पर की जाएगी: आईनॉक्स पंजिम, मैक्विनेज़ पैलेस, आईनॉक्स पोरवोरिम, जेड-स्क्वायर सम्राट अशोक और रवींद्र भवन, मडगांव। ओपन-एयर स्क्रीनिंग मीरामार बीच, रवींद्र भवन फतोर्डा और अंजुना बीच पर आयोजित की जाएगी।

● सभी स्थानों पर आसानी से पहुंचने के उपाय किये गये हैं - ऑडियो विवरण, सांकेतिक भाषा व्याख्या और बहुभाषी डबिंग - समावेशी भागीदारी के लिए उत्सव की प्रतिबद्धता के अनुरूप हैं।

● इस महोत्सव में प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं और महोत्सव के पसंदीदा लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसमें कान, बर्लिनेल, लोकार्नो और वेनिस में जीत हासिल करने वाले शीर्षक शामिल हैं, जो उत्कृष्ट सिनेमा के लिए एक वैश्विक मिलन बिंदु के रूप में आईएफएफआई की भूमिका को मजबूत करते हैं। कुछ नामों में इट जस्ट एन एक्सीडेंट (पाल्मे डी'ओर, कान्स), फादर मदर सिस्टर ब्रदर (गोल्डन लायन, वेनिस), ड्रीम्स (सेक्स लव) (गोल्डन बियर, बर्लिन), सिराट (ग्रैंड जूरी प्राइज, कान्स), द मैसेज (सिल्वर बियर, जूरी प्राइज, बर्लिन), नो अदर चॉइस (पीपुल्स च्वाइस अवार्ड, टीआईएफएफ), ग्लोमिंग इन लुओमू (सर्वश्रेष्ठ फिल्म, बुसान), फ्यूम ओ मोर्टे! (टाइगर अवार्ड, आईएफएफआर)।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0