इस्लामाबाद पुलिस ने सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल प्रमुख साहिबजादा मोहम्मद हामिद रजा को गिरफ्तार किया

युगवार्ता    07-Nov-2025
Total Views |
इस्लामाबाद बाईपास में गिरफ्तार किए गए सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के प्रमुख साहिबजादा मोहम्मद हामिद के भाई साहिबजादा हसन रजा।


इस्लामाबाद, 07 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान के प्रमुख नेता और सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) प्रमुख साहिबजादा मोहम्मद हामिद रजा को इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

डान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार एसआईसी के कार्यवाहक अध्यक्ष और उनके भाई साहिबजादा हसन रजा ने शुक्रवार को फैसलाबाद अदालत के बाहर मीडिया से बातचीत में अपने भाई की गिरफ्तारी की पुष्टि की। हामिद रजा को इसी अदालत में पेश किया गया। उन्होंने कहा कि एसआईसी प्रमुख ने अदालत के गिरफ्तारी आदेश पर फैसलाबाद की आतंकवाद-रोधी अदालत (एटीसी) के समक्ष पेश होने जा रहे थे। इस्लामाबाद पुलिस ने उन्हें इस्लामाबाद बाईपास रोड पर एक धरनास्थल के पास से गिरफ्तार कर लिया।

इस गिरफ्तारी पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नेता उमर अयूब ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि रजा को कल देर रात इस्लामाबाद से अगवा कर लिया गया। वह हमारे सहयोगी हैं। उन्होंने रजा की गिरफ्तारी की निंदा की है। पीटीआई नेता ने कहा कि साहिबजादा हामिद रजा पू्र्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेहद करीबी हैं।

रजा की याचिका दो दिन पहले पेशावर उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी थी। उन्होंने एक मामले में जमानत मांगी थी। इस मामले में उन्हें फैसलाबाद स्थित एक एटीसी ने दोषी ठहराया था। बाद में पाकिस्तान चुनाव आयोग ने उन्हें नेशनल असेंबली के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया था। 31 जुलाई को दोष सिद्धि की घोषणा की गई और रजा सहित अन्य पीटीआई नेताओं को नौ मई के दंगों में शामिल होने के लिए 10 साल कैद की सजा सुनाई गई।

दंगों के बाद पीटीआई नेताओं सहित हजारों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया। बाद में, चुनाव आयोग ने पीटीआई से उसका बल्ला चुनाव चिह्न छीन लिया। इस वजह पीटीआई नेताओं को 2024 का चुनाव स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद पीटीआई ने आरक्षित सीटें पाने के लिए एसआईसी के साथ गठबंधन किया। यह सीटें पार्टी के आधार पर आवंटित की जाती हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Tags